
आजमगढ़ में ABVP ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया। पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फूंका और सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की।
जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है। इसी क्रम में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने आजमगढ़ कलेक्ट्रेट चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया।
हमले के विरोध में फूटा गुस्सा
गौरतलब है कि पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों ने धर्म की पहचान कर निर्दोष लोगों की हत्या कर दी। इस हमले में करीब 27 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस जघन्य कृत्य से नाराज ABVP कार्यकर्ताओं ने सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की है।
सरकार से की गई ठोस कदम उठाने की मांग
प्रदर्शन के दौरान ABVP के पदाधिकारियों ने कहा कि देश में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय आ चुका है। उन्होंने मांग की कि सरकार न सिर्फ हमले में शामिल आतंकियों को नेस्तनाबूद करे, बल्कि पाकिस्तान को भी सख्त संदेश दे।
ABVP का यह प्रदर्शन न सिर्फ पहलगाम हमले के प्रति जनआक्रोश को दिखाता है, बल्कि देशभर में बढ़ते आतंकवाद के खिलाफ युवाओं के जागरूक रुख का भी प्रतीक है।