Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 1:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक दिवसीय तहसील अभ्यास वर्ग

11 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भाटपार रानी में एक दिवसीय तहसील अभ्यास वर्ग मदन मोहन मालवीय शिक्षण संस्थान के भीमव्यामशाला सभागार में चार सत्रों में आयोजित किया गया।

प्रथम सत्र उद्घाटन में स्वामी विवेकानन्द एवम् मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर जिला प्रमुख डा अजय मिश्र ने कहा की अभाविप युवाओं को नई दिशा देने का कार्य कर रही है।

प्रवासी के रुप में विभाग सह संयोजक डा राघवेंद्र पांडेय के कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के स्वपन के साकार करने के लिऐ परिबद्ध है। दितीय सत्र कार्यपद्धति में प्रान्त कार्यकारणी अमित मिश्र के कहा कि एक विशेष कार्यपद्धति ही हमें अन्य संगठनों से हमें विशेष और अलग बनाती है। अहम की नही वयम की भावना लेकर चलने वाले लोग है। परिसर कार्य सत्र में प्रान्त सेवार्थ सह संयोजक बिपुल पांडेय ने कहा कि अभाविप पूरे वार्षिक कैलेंडर के अनुरूप शिक्षण संस्थान में कार्य करने वाला विश्व का अग्रणी छात्र संगठन है।

सदस्यता सत्र में विभाग संयोजक सौम्य मिश्र ने कहा अभाविप गोरक्ष प्रान्त ने 6 लाख विद्यार्थियों की सदस्यता का लक्ष्य लिया है जिसमें देवनगर का 37000 का लक्ष्य है। समारोप एवम् घोषणा सत्र में विभाग संगठन मंत्री ने कहा की अभाविप छात्र संगठन के साथ विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाला संगठन है। आज देश विदेश के हर क्षेत्र में विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्त्ता कार्य कर रहा है। जिला प्रमुख ने डा अजय मिश्र ने वर्ष 2024~25 हेतू तहशील प्रमुख अमित मिश्र एवम् तहसील संयोजक विकाश कुशवाहा एवम् जिला सोशल मीडिया प्रमुख अंकित सिंह के नामों की घोषणा किया।

कार्यक्रम का संचालन सूरज गुप्ता एवम् सुमित सिंह किया। उक्त कार्यक्रम में नगर उपाध्यक्ष अनंत शर्मा, सचिन, हिमाशू, अनुराग, अंकुर , आदित्य आराध्य, शिवम सोनी आदि उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़