
लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने पति की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या। मामूली विवाद से शुरू हुआ मामला, अस्पताल में हुई मौत की पुष्टि। पुलिस ने शस्त्र जब्त कर जांच शुरू की।
ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीकेटी क्षेत्र में मंगलवार को एक पारिवारिक विवाद ने दर्दनाक मोड़ ले लिया, जब एक प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने पति की लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। गंभीर हालत में महिला को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीकेटी थाना क्षेत्र की नई बस्ती नंदना निवासी अतुल सिंह जमीन के कारोबार से जुड़े हैं। इसके अलावा, वे निर्दलीय पार्षद पद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनके परिवार में पत्नी गुंजा सिंह (28), मां शोभा सिंह, छोटा भाई मृदुल सिंह और आठ साल की बेटी लवली शामिल हैं।
मामूली विवाद से शुरू हुआ मामला
मंगलवार को अतुल सिंह किसी काम से बाहर गए हुए थे। दोपहर में गुंजा सिंह ने उन्हें फोन कर घर बुलाया और भोजन परोसने लगीं। इसी दौरान एक मामूली सी बात ने तूल पकड़ लिया।
दरअसल, अतुल ने नाराजगी जाहिर की कि उनकी मां की थाली में अधिक चावल क्यों परोसे गए, जबकि वे शुगर की मरीज हैं। जवाब में गुंजा ने बताया कि चावल खुद मां ने ही मंगवाए थे। इससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई और अतुल ने गुंजा को डांट दिया।
आत्महत्या की ओर बढ़ता कदम
डांट खाने के बाद गुंजा अपने कमरे में चली गईं। इसी बीच अतुल और उनकी मां भोजन कर ही रहे थे कि अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब अतुल दौड़कर बेडरूम पहुंचे, तो वहां का दृश्य ह्रदयविदारक था। गुंजा खून से लथपथ पड़ी थीं। उन्होंने अतुल की लाइसेंसी पिस्तौल से अपने सीने में गोली मार ली थी।
अस्पताल में मौत की पुष्टि
घटना के तुरंत बाद अतुल ने भाई मृदुल को बुलाया और गुंजा को सेवा अस्पताल पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
लापरवाही पर उठे सवाल, निरस्त होगा शस्त्र लाइसेंस
इस घटना ने शस्त्र सुरक्षा और उपयोग को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गौरतलब है कि अतुल सिंह ने जान का खतरा बताकर लाइसेंस प्राप्त कर पिस्तौल खरीदी थी, लेकिन उसे सही ढंग से सुरक्षित नहीं रखा। बीकेटी पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्तौल को जब्त कर लिया है। साथ ही, जिला प्रशासन को शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति भेजी जा रही है।
पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल, पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। वहीं, स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा दुख है। एक मामूली पारिवारिक तकरार ने एक हंसते-खेलते परिवार को गमगीन बना दिया।