
आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ई-रिक्शा सत्यापन अभियान चलाया गया। चालकों और वाहन स्वामियों की जानकारी अंकित कर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण की पहल।
आजमगढ़, उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अप्रैल माह में संचालित ई-रिक्शा विशेष अभियान के तहत आजमगढ़ जनपद में ई-रिक्शा चालकों का व्यापक सत्यापन किया गया। यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में प्रभावी ढंग से संपन्न हुआ।
इस अभियान के अंतर्गत, जनपद के समस्त चौराहों, तिराहों, स्टैंड्स और थानों पर ई-रिक्शा का भौतिक सत्यापन किया गया। खास बात यह रही कि सभी ई-रिक्शा के आगे चालक का नाम और मोबाइल नंबर तथा पीछे वाहन स्वामी की जानकारी अंकित की गई। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि किसी भी संभावित अपराध की स्थिति में त्वरित पहचान और कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी।
इसके अलावा, इस कदम से असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे ई-रिक्शा चालकों को पुलिस रिकॉर्ड में लाने में भी मदद मिलेगी। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह एक सराहनीय पहल साबित हो रही है।
➡️जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट