Explore

Search
Close this search box.

Search

13 March 2025 4:58 pm

146 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिली नई जिम्मेदारी, खुशियों से झूमे परिवार

106 पाठकों ने अब तक पढा

जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

मऊ जनपद में महिला सशक्तिकरण और बाल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। जिले के 146 नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भव्य समारोह में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम नगर पालिका परिषद कम्युनिटी हॉल, बकवल में आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि मधुबन विधायक रामविलास चौहान ने सभी नवचयनित कार्यकत्रियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद जिले की 10 परियोजनाओं के अंतर्गत चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विधिवत नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इन चयनित कार्यकत्रियों का विवरण इस प्रकार है:

नगर क्षेत्र – 09

दोहरीघाट – 06

घोसी – 05

बडराँव – 03

कोपागंज – 05

रतनपुरा – 25

परदहां – 25

मुहम्मदाबाद गोहना – 24

रानीपुर – 33

फतहपुर मंडाव – 11

विधायक रामविलास चौहान ने कहा – योगी सरकार दे रही रोजगार के अवसर

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रामविलास चौहान ने कहा कि योगी सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों को रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि 2011 से रुकी हुई आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया को मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरी पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक पूरा किया गया है।

नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे चेहरे, जिले में उत्साह का माहौल

जब नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए, तो उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। इस अवसर पर विधायक ने कंचनलता यादव, नूपुर सिंह, कंचन मद्धेशिया, नमिता, शिप्रा चौधरी, सरोज, नाजिया खातून, अन्नू भारती, जिज्ञासा पांडेय, सुषमा प्रजापति, रेनू चौरसिया, कंचन सिंह समेत कई कार्यकत्रियों को होली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।

वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस भव्य आयोजन में जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:

मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर

जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता

कृषि अधिकारी शोम प्रकाश गुप्ता

जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार

जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह

बाल विकास परियोजना अधिकारी राधेश्याम पाल (घोसी), रंजीत कुमार (नगर क्षेत्र), संजीव कुमार (मुहम्मदाबाद गोहना)

कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी कोपागंज ने किया।

23 मार्च से पहले कार्यभार संभालने की अपील

कार्यक्रम के समापन पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से 23 मार्च 2025 से पहले अपने-अपने बाल विकास परियोजना कार्यालय में योगदान देने और अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने की अपील की।

महिला सशक्तिकरण को नई गति, बाल विकास कार्यक्रम को मजबूती

इस नियुक्ति प्रक्रिया से न केवल 146 परिवारों में खुशी का माहौल है, बल्कि इससे महिला सशक्तिकरण को भी एक नई दिशा मिली है। अब इन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका बाल पोषण, शिक्षा और मातृ स्वास्थ्य को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

मऊ जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति महिला सशक्तिकरण और बाल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से सरकार की रोजगार सृजन नीति को मजबूती मिली है और इससे बाल पोषण एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार होगा।

➡️हर खबरों से अपडेट के लिए समाचार दर्पण के साथ

Leave a comment