शहर क्षेत्राधिकारी पर लगे गंभीर आरोप, पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर की निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

130 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, उत्तर प्रदेश (पूर्वी) के प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार ने पुलिस विभाग में कार्यरत शहर क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गौरव शर्मा लगातार सामाजिक कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे हैं और अवांछित तत्वों से मिलकर नाजायज़ लाभ ले रहे हैं।

शिवमोहन शिल्पकार के आरोप

शिल्पकार का कहना है कि गौरव शर्मा जातीय भेदभाव, भ्रष्टाचारियों, भू-माफियाओं और अपराधियों से नाजायज़ संबंध रखकर अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें मानसिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर की निष्पक्ष जांच की मांग

शिवमोहन शिल्पकार ने इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ को एक रजिस्ट्री पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने गलत तरीके से गुंडा एक्ट के तहत की जा रही कार्रवाई पर आपत्ति जताई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया कि वह इस मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करें और प्रतिनिधि मंडल के साथ 5 या 6 मार्च 2025 को मिलने का समय प्रदान करें।

न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी

अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी जनपद, प्रदेश और देश स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

शहर क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा पर लगे आरोपों से यह मामला तूल पकड़ सकता है। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से लेता है और आगे क्या कार्रवाई करता है।

▶️आजमगढ़ मंडल सहित प्रदेश की खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें समाचार दर्पण 24.कॉम

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top