दिनदहाड़े युवक का अपहरण, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

179 पाठकों ने अब तक पढा

सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बांदा के गिरवां थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कुछ दबंगों ने जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज के सामने दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि आरोपी युवक को बेल्ट और डंडों से पीटते हुए जबरन चार पहिया वाहन में बैठा रहे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि यह घटना थाने से कुछ ही कदमों की दूरी पर हुई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

जैसे ही यह वीडियो सामने आया, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फॉरेंसिक एक्सपर्ट और मुखबिरों की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में पता चला कि अपहृत युवक की पहचान चित्रकूट के पहाड़ी थाना क्षेत्र निवासी बबलू के रूप में हुई है।

दिनदहाड़े अपहरण करने वाले गिरफ्तार तीन अभियुक्त

लेन-देन के विवाद में हुई वारदात

जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि आरोपियों और बबलू के बीच पैसों का लेन-देन को लेकर विवाद था, जिसके चलते यह अपहरण किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए नरैनी के सीओ अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि पीड़ित बबलू की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया गया

इस घटना के बाद पुलिस ने बबलू का मेडिकल परीक्षण भी करवाया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसे कितनी गंभीर चोटें आई हैं।

यह मामला कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, क्योंकि थाने के पास ही इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को पकड़ लिया है। अब देखना यह होगा कि आगे इस मामले में क्या कानूनी कार्रवाई की जाती है।

▶️हमारी अन्य खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें समाचार दर्पण24.कॉम

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top