कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक विवाह समारोह के दौरान ऐसा वाकया सामने आया जिसने शादी के उत्सव को क्षणभर में विवाद में बदल दिया। माधौगंज थाना क्षेत्र के एक मैरिज लॉन में सबकुछ सामान्य चल रहा था, द्वारचार की रस्म अदायगी के बाद दूल्हे और दुल्हन ने जयमाला की रस्म पूरी की। इसके बाद सभी बारातियों और घरातियों ने भोजन किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हंसी-मजाक और सौहार्द का माहौल बना रहा। मगर फेरों की तैयारी के ठीक पहले स्थिति तब बदल गई जब दूल्हे ने अचानक शादी से इनकार कर दिया।
शादी समारोह में खुशियों के बीच हड़कंप
यह घटना उस समय हुई जब दुल्हन के साथ दूल्हा दीपेंद्र सिंह फेरे लेने के लिए मंडप की ओर बढ़ रहा था। तभी उसने ऐलान कर दिया कि वह शादी नहीं करेगा। पहले तो लोगों ने इसे हल्के-फुल्के मजाक के तौर पर लिया, लेकिन जब उसने बार-बार अपनी बात दोहराई तो समारोह में हड़कंप मच गया।
बारातियों और दुल्हन पक्ष के लोगों में बेचैनी बढ़ गई। कुछ गुस्साए लोग दूल्हे की ओर बढ़े और हाथापाई की स्थिति बन गई। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर माधौगंज पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए दूल्हे दीपेंद्र सिंह को सुरक्षित बाइक पर बैठाकर थाने ले गई।
प्रेमिका के दबाव में लिया फैसला
थाने में पूछताछ के दौरान दूल्हे दीपेंद्र सिंह ने बताया कि वह किसी अन्य लड़की से प्रेम करता है और उसी से शादी करना चाहता था। लेकिन परिजनों के दबाव में आकर वह इस विवाह के लिए राजी हुआ। उसने बताया कि उसकी प्रेमिका ने धमकी दी थी कि अगर उसने किसी और से शादी की तो वह आत्महत्या कर लेगी। इस विचार ने उसे फेरों के समय पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया।
थाने में हुआ सुलह समझौता
घटना की जानकारी होते ही लड़की और लड़के पक्ष के लोग थाने पहुंच गए। वहां दोनों पक्षों के बीच घंटों तक सुलह की कोशिशें चलती रहीं। आखिरकार सहमति इस बात पर बनी कि शादी में दिए गए उपहार और कार्यक्रम में हुए खर्च को वापस किया जाए। समझौते के बाद बारात बिना शादी किए लौट गई और दोनों परिवार अपने-अपने घर चले गए।
पुलिस का बयान
इस मामले पर हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि माधौगंज क्षेत्र में फेरों से ठीक पहले दूल्हे द्वारा शादी से इनकार करने का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर सुलह करा दिया गया है। इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह घटना न केवल दोनों परिवारों के लिए, बल्कि शादी समारोह में शामिल सभी लोगों के लिए एक अप्रत्याशित और हैरान करने वाला अनुभव बन गई।