Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 10:20 pm

…साहब हमार आलू चोरी होय गवा है”, ठेके वाली देसी और चोरी हुए आलू : यूपी की अनोखी घटना

234 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जो सुनने वालों के चेहरे पर मुस्कान ला देती है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मन्नापुरवा का है, जहां एक व्यक्ति ने आलू चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस को बुला लिया। यह घटना गुरुवार रात करीब दस बजे की है, जब दीपावली के मौके पर चारों ओर पटाखों की आवाज गूंज रही थी।

मामला तब शुरू हुआ जब विजय वर्मा नाम के व्यक्ति ने पुलिस की डायल 112 सेवा को फोन कर अपने घर से आलू चोरी होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी पूरी तत्परता से मौके पर पहुंचे। परंतु जैसे ही उन्होंने घटना की तहकीकात शुरू की, जो दृश्य सामने आया वह किसी हास्य से कम नहीं था।

विजय वर्मा ने पुलिस को पूरी गंभीरता से बताया कि उसने करीब ढाई से तीन सौ ग्राम आलू छीलकर घर में रख दिए थे। फिर वह कुछ समय के लिए बाहर गया, यह सोचकर कि लौटकर आकर सब्जी बनाएगा। लेकिन जब वह वापस आया, तो देखा कि आलू गायब थे। यह सुनते ही पुलिसकर्मियों की हंसी छूट गई, और मामला धीरे-धीरे मजाक में बदल गया।

पुलिसकर्मी ने विजय से सवाल किया, “आलू कितने थे?” विजय ने जवाब दिया, “करीब ढाई से तीन सौ ग्राम, एक आदमी के लिए पर्याप्त।” पुलिस ने और भी सवाल पूछे जैसे, “तुम्हें किसी पर शक है?” इस पर विजय ने बेपरवाही से कहा, “ऐसे कैसे पता कर सकते?”

पुलिसकर्मी ने जब देखा कि विजय थोड़े मस्तमौला अंदाज में बोल रहे हैं, तो उसने उनसे पूछा, “दारू पिए हो?” इस पर विजय ने बेझिझक स्वीकार किया, “हां, ठेके वाली देसी पी है, लेकिन होश में हूं। मैं मेहनत करने वाला आदमी हूं, थोड़ी-बहुत पीता हूं।”

पूरी बातचीत का वीडियो पुलिसकर्मियों ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया। लोग विजय के इस अंदाज और आलू चोरी के मामले को लेकर टिप्पणियां करने लगे। कुछ ने इसे हल्के-फुल्के मनोरंजन के तौर पर लिया तो कुछ ने इसे पुलिस के काम में बाधा डालने वाला माना।

मामला चाहे जैसा भी हो, इसने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि हर शिकायत बड़ी नहीं होती, लेकिन हर घटना में एक कहानी जरूर होती है।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a comment