Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:53 pm

लेटेस्ट न्यूज़

राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने की “मन की बात” का श्रवण, भाजपा में दिलाई नई सदस्यता

52 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। नदावर के बूथ संख्या 76 पर राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 114वें संस्करण का पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ श्रवण किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

राज्य मंत्री ने कहा कि “मन की बात” कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री मोदी समाज के विभिन्न वर्गों और क्षेत्रों के लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इस संवाद माध्यम के जरिए वे देश के आम नागरिकों के साथ संपर्क बना रहे हैं और जनता की चिंताओं को समझ रहे हैं। वर्तमान समय में मोदी एक ऐसे विश्वनेता के रूप में उभरे हैं, जिनकी वैश्विक स्तर पर सराहना हो रही है। इसका हालिया उदाहरण ब्रिक्स सम्मेलन में देखने को मिला, जहां भारत के कूटनीतिक प्रभाव और बढ़ती शक्ति का प्रदर्शन हुआ।

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व को सराहते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में प्रदेश की जनता में उत्साह की लहर है। प्रदेश में भाजपा का परिवार सक्रिय सदस्यों के सहयोग से निरंतर बढ़ता जा रहा है। सरकार की नीतियों और योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे अमीर और गरीब के बीच की खाई को पाटने का प्रयास हो रहा है। छोटे शहरों और गांवों में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सीधा फायदा मिल रहा है, और वे सीधे अपने खातों में इनका लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

कार्यक्रम के अंत में, भाजपा की नीतियों से प्रभावित लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह, मंडल अध्यक्ष अमरदत्त यादव, लल्लन सिंह, शिवाकांत तिवारी, विनय तिवारी, अमित यादव, राजीव मिश्रा, मोहित मद्देशिया, अंकित कुशवाहा, अंजुम अंसारी, दुर्गेश दुबे, परमात्मा कुमार, संजीत यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़