Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 1:33 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ब्लॉक स्तर पर संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यक्रम में कॉन्वेंट स्कूलों को पीछे छोड़ते प्राथमिक विद्यालय

25 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। विकास खंड लार में बुधवार को एक स्थानीय मैरेज हॉल में ग्राम प्रधान, स्थानीय निकाय के सदस्यों और प्रधानाध्यापकों के लिए ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह बबलू, विशिष्ट अतिथि राजेश बहादुर सिंह और प्रधान संघ अध्यक्ष आसनारायण सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमित कुमार सिंह बबलू ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय अब कॉन्वेंट स्कूलों को पीछे छोड़ते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी), शिक्षकों, अभिभावकों और ग्राम प्रधानों के सहयोग से प्राथमिक विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बाउंड्री वॉल, खेल के मैदान, शौचालय और पेयजल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। अध्यापक भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिससे छात्रों का रुझान प्राथमिक विद्यालयों की ओर बढ़ रहा है।

खंड विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों के उन्नीस पैरामीटर्स को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने संगोष्ठी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देना है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से अभिभावकों के खातों में यूनिफॉर्म, स्कूल बैग और स्टेशनरी खरीदने के लिए धनराशि प्रेषित की जा रही है।

प्रधान संघ के अध्यक्ष आसनारायण सिंह ने इस अवसर पर कहा कि गाँव में भले ही अन्य कार्य अधूरे रह जाएं, लेकिन विद्यालयों में सभी 19 पैरामीटर्स को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है क्योंकि बच्चे ही देश का भविष्य हैं।

खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में बीआरसी लेखाकार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संगोष्ठी में शिक्षक संघ के महामंत्री राजकपूर, शिक्षक नेता अरविंद कश्यप, शिशिर कुमार राय, संतोष त्रिपाठी, मुकेश यादव और अन्य शिक्षक व प्रधान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शाहिद जमाल और अरुण कुमार सिंह ने किया।

विज्ञान क्विज विजेताओं का सम्मान

ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं और निपुण छात्रों को मुख्य अतिथि अमित कुमार सिंह बबलू और खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने सम्मानित किया। लगभग पचास छात्रों को माल्यार्पण कर, प्रशस्ति पत्र, शैक्षणिक सामग्री, विज्ञान किट और प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़