Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 12:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

श्री बब्बन सिंह शिक्षण संस्थान और बुद्ध पीजी कॉलेज में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी का भव्य आयोजन

54 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

भाटपार रानी, देवरिया जिले के बनकटा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा रतसिया कोठी में स्थित श्री बब्बन सिंह शिक्षण संस्थान में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्रबंधक डॉ. भानुप्रताप सिंह और डॉ. चंद्रप्रताप सिंह के नेतृत्व में हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. हिमा बिंदु नायक, महासचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश, उपस्थित रहीं, जबकि अध्यक्षता रेड क्रॉस देवरिया के सभापति रमेश चंद्र सिंह ने की। कार्यक्रम का संचालन रविकांत मणि त्रिपाठी ने किया, और विशिष्ट अतिथियों में अखिलेंद्र शाही, आरती श्रीवास्तव, वंदना राय, शिवेंद्र विक्रम सिंह, डॉ. दिनेश मणि त्रिपाठी, अजय प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान अमर सिंह, और अनिल सिंह तोमर समेत कई अन्य प्रमुख लोग शामिल हुए।

संस्थान के कुल प्रमुख, डॉ. तेज प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें फूल माला, अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. भानुप्रताप सिंह और डॉ. चंद्र प्रताप सिंह ने भी रेड क्रॉस के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान, रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों के साथ-साथ कुछ समाजसेवियों और विद्यालय के छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. हिमा बिंदु नायक ने सभा को संबोधित करते हुए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की सेवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जन सेवा और समाज सेवा को सबसे बड़ी सेवा बताया और सभी को इसके उदाहरण प्रस्तुत करते हुए इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इस आयोजन की देखरेख प्राचार्य राकेश रंजन, पूर्व प्रधानाचार्य सुदामा सिंह, अध्यापक उदय नारायण सिंह और विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ ने मिलकर की। इस अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी सफल और महत्वपूर्ण बना दिया।

इस कार्यक्रम ने समाज सेवा के क्षेत्र में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की महत्ता को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया और यह आयोजन जनसेवा की भावना को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़