कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
लखनऊ, सरोजिनी नगर। ग्राम पंचायत मकदूमपुर कैथी मंजरा शाहपुर मझगांव में आज 8 अक्टूबर 2024 को भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग की स्थापना बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई। इस धार्मिक आयोजन की शुरुआत कोटेदार लक्ष्मी नारायण के घर से निकली कलश यात्रा से हुई, जो शाहपुर मझगांव होते हुए मकदूमपुर कैथी पहुंची। कलश यात्रा में भारी संख्या में ग्रामवासियों ने भाग लिया, जिससे जनसैलाब उमड़ पड़ा।
इस शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान मनोज कुमार लोधी के नेतृत्व में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मनोज कुमार लोधी ने समस्त ग्रामवासियों और सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से गांव में एकता और भाईचारे का माहौल बनता है, और ऐसे आयोजन समाज को संस्कारों से जोड़ने में सहायक होते हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सदाशिव अमित कनौजिया, राजेश प्रजापति, लल्लन शर्मा, रोहित शर्मा, कोटेदार लक्ष्मी नारायण, मौनू रावत, देवेंद्र सिंह, राधेश्याम, मुकेश शर्मा, और सुनील रावत सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। ग्राम प्रधान ने इन सभी सहयोगियों की सराहना की और इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने का संकल्प लिया।
स्थानीय निवासियों ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की और पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा। हंसी-खुशी के इस माहौल में सभी ने एकजुट होकर भगवान भोलेनाथ से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।
ग्राम प्रधान मनोज कुमार लोधी की अगुवाई में किए जा रहे ऐसे धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों से न केवल धार्मिक आस्था को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि ग्रामीण समाज में सामूहिक सहयोग की भावना को भी मजबूती मिल रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."