Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:57 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अंदर फैक्ट्री में एक औरत, 12 आदमी, बाहर सन्नाटा, अंदर चल रहे खेल ने सबको हैरान कर दिया

80 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

बहराइच। एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बिस्कुट फैक्ट्री में पुलिस ने जुआ चलाने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। इस फैक्ट्री के मालिक समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता चुन्नन उर्फ गोगा बताए जा रहे हैं, जो वार्ड नंबर 31 से जिला पंचायत सदस्य हैं। फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर जुआ चलाया जा रहा था और पुलिस को यहां से हथियार और नकदी बरामद हुई है।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार रात नाजिर पूरा मोहल्ले में स्थित इस फैक्ट्री पर छापा मारा, जिसमें जुआ खेलते हुए 12 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस को इस छापेमारी के दौरान 41,550 रुपये नकद, 22 कारतूस, दो पिस्टल (एक देसी और एक विदेशी), 13 मोबाइल फोन और 10 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं। इनमें से एक पिस्टल सपा नेता की पत्नी तब्सुम के पास से मिली, जो 32 बोर की थी।

गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनमें से एक पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज है। पुलिस के अनुसार, इस फैक्ट्री में प्रतिदिन चार से पांच लाख रुपये का जुआ खेला जाता था। सपा नेता गोगा पर पहले से ही 22 मुकदमे दर्ज हैं और वह कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर भी है।

इस छापेमारी के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) बहराइच ने कार्रवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में कोतवाली नगर के प्रभारी मनोज कुमार पांडे और बसीरगंज चौकी इंचार्ज नेपाल सिंह को सस्पेंड कर दिया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि मामला एक सपा नेता से जुड़ा हुआ है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़