Wednesday, July 30, 2025
spot_img

बारात आई, दुल्हन गई… रह गई बस शर्मिंदगी!

बहराइच जिले में शादी के फेरों से ठीक पहले दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार। पहले भी भाग चुकी थी लड़की, बारात लौटी खाली हाथ। जानें इस चौंकाने वाली घटना की पूरी कहानी।

🖋 अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया। जहां एक ओर घरवाले सात जन्मों के बंधन की तैयारी में व्यस्त थे, वहीं दूसरी ओर दुल्हन अपने प्रेमी संग भाग निकलने की योजना बना चुकी थी। घटना की चर्चा अब पूरे जिले में सुर्खियों में है।

💥 बारात आई, स्वागत हुआ, लेकिन…

देहात कोतवाली क्षेत्र के टिकोरा चौकी अंतर्गत एक गांव में रहने वाली 20 वर्षीय युवती की शादी 7 जून को मीरगंज, शेखदहीर के युवक से तय हुई थी। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। बारात का स्वागत धूमधाम से हुआ। रातभर रस्में शांतिपूर्वक चलती रहीं।

😱 फेरों से पहले चिल्लाने लगी दुल्हन

इसे भी पढें  84 अधिकारियों का वेतन रोका गया: जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने की सख्त कार्रवाई

जब 8 जून की सुबह लगभग साढ़े चार बजे सात फेरे शुरू होने वाले थे, तभी दुल्हन अचानक पेट पकड़कर ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगी। उसने परिजनों से कहा कि उसे पेट में तेज़ दर्द हो रहा है और वह शौच के लिए जाना चाहती है। घरवालों ने उसे कुछ समय दिया, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सबको स्तब्ध कर दिया।

🏃‍♀️ प्रेमी के साथ हुई रफूचक्कर

काफ़ी देर बाद जब दुल्हन वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने जाकर देखा। न तो दुल्हन वहां थी और न ही कोई जानकारी। तलाश करने पर पता चला कि वह प्रेमी संग भाग निकली है। इसके बाद शादी का सारा माहौल मातम में बदल गया और दोपहर होते-होते बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा।

📌 पहले भी भाग चुकी थी युवती

दिलचस्प बात यह है कि यही युवती शादी से एक हफ्ते पहले भी प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। परिजनों ने उसे खोजबीन कर बस्ती जिले से वापस लाकर शादी की तैयारियां दोबारा शुरू की थीं। लेकिन उन्होंने अंदाजा नहीं लगाया था कि वह दोबारा ऐसा कदम उठाएगी—और वो भी सात फेरों से ठीक पहले।

इसे भी पढें  मिट्टी से बनेगा भविष्य : कुम्हारों को मुफ्त मिलेंगे इलेक्ट्रिक चाक, बढ़ेगा उत्पादन और आय

🤔 गांव में बना चर्चा का विषय

इस घटना ने गांव और जिले भर में सनसनी फैला दी है। हर कोई इस अनोखे और चौंकाने वाले विवाह प्रकरण पर अपनी-अपनी राय दे रहा है। कोई इसे प्रेम की जीत बता रहा है तो कोई इसे परिवार की बेइज्जती।

🔍 सवालों के घेरे में परिजनों की तैयारी

अब सवाल यह उठ रहा है कि जब लड़की पहले भी भाग चुकी थी तो शादी की रस्में इतनी जल्दबाज़ी में क्यों पूरी की गईं? क्या परिजनों ने सामाजिक दबाव के चलते जल्दबाजी की? यह मामला न केवल पारिवारिक आघात का कारण बना, बल्कि समाज में एक चर्चा का बिंदु भी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,500SubscribersSubscribe

दिव्यांग बच्चों के लिए समर्पित सेवा—बिलासपुर में एनईपी 2020 की पांचवीं वर्षगांठ पर मेगा कैम्प का आयोजित

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट बिलासपुर में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत एनईपी 2020 की पांचवीं वर्षगांठ पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए मेगा...

सपाइयों ने जड़ा कंटाप मौलाना साजिद रशीदी को, डिंपल पर किए थे अभद्र टिप्पणी

नोएडा में एक टीवी शो के दौरान मौलाना साजिद रशीदी को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डिंपल यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी के...
- Advertisement -spot_img
spot_img

पुराने ढर्रे को रुकना होगा — बहुजन नेतृत्व में नई सोच की दस्तक ; जातिवाद को ललकार, सर्वसमाज के लिए राणा तैयार

बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह राणा ने अपनी दावेदारी पेश कर जिले की राजनीति में नई हलचल पैदा कर...

पीडीएफ अखबारों का मायाजाल: पत्रकारिता की साख पर संकट और आरएनआई की भूमिका

अनिल अनूप  सोशल मीडिया और डिजिटल माध्यमों पर पीडीएफ अखबारों की बाढ़ ने पत्रकारिता की साख को चोट पहुंचाई है। आरएनआई नीतियों की ढिलाई ने...