Explore

Search

November 1, 2024 1:05 pm

जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता 2024 का भव्य आयोजन: संस्कृत गीत, वाचन एवं सामान्य ज्ञान में छात्रों ने दिखाया उत्साह

1 Views

आजमगढ़ से संवाददाता जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ (भाषा विभाग उत्तर प्रदेश) के अधीन संस्कृत भाषा के उत्थान हेतु आयोजित जिला स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 4 सितंबर को श्री भवानंद संस्कृत महाविद्यालय, पुनर्जी, जहानागंज, आजमगढ़ में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में संस्कृत गीत, संस्कृत वाचन, एवं संस्कृत सामान्य ज्ञान की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ। महाविद्यालय की छात्राएं सपना सैनी, रंजना वर्मा, खुशी मोदनवाल, और सिमरन वर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सूर्य नारायण पाठक और श्री आनंद उपाध्याय, जो सनातन धर्म संस्कृत कॉलेज, आजमगढ़ के प्राचार्य हैं, का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजीत पांडेय द्वारा माल्यार्पण और अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया।

निर्णायक मंडल के सदस्यों में डॉ. रामप्रवेश सिंह (जनता पीजी कॉलेज, रानीपुर, मऊ), श्री ऋषिकेश मिश्रा (प्रधानाचार्य, संस्कृत विद्यालय, बुढनपुर), और श्रीमती उदिता सिंह (प्रवक्ता, राजकीय इंटर कॉलेज, जमुढी शाहगढ़) शामिल थे। इनका स्वागत भी संस्था के प्राचार्य द्वारा माल्यार्पण और अंगवस्त्र देकर किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्री सदाबृक्ष पांडेय ने किया। जिला संयोजक श्री राकेश उपाध्याय ने प्रतियोगिता के नियम और निर्देशों की जानकारी दी। जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने सभी प्रतियोगिताओं का निष्पक्ष निर्णय दिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण, जिनमें श्री वेद प्रकाश पांडेय, डॉ. दयानंद पाठक, डॉ. सुनीता पांडेय, श्री विनोद कुमार मिश्रा, प्रवीण कुमार पांडेय, शशिशेखर शर्मा, श्री उमेश राय, श्री रविंद्र प्रसाद, श्री पूर्णेन्द्र दुबे, और श्री रविकांत उपाध्याय शामिल थे, भी उपस्थिति रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."