Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:50 am

लेटेस्ट न्यूज़

जी.एम. एकेडमी में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन: शिक्षकों को समर्पित दिलकश प्रस्तुतियां और सम्मान समारोह

34 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया के सलेमपुर स्थित जी.एम. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र, निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा और प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

शिक्षक दिवस का यह आयोजन तीन चरणों में विभाजित था। पहले चरण में नर्सरी से चौथी कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, दूसरे चरण में पांचवीं से आठवीं तक के विद्यार्थी शामिल थे, जबकि अंतिम और तीसरे चरण में नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं।

तीनों चरणों में विद्यार्थियों ने अपने अद्भुत और मनमोहक प्रदर्शन से उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया।

पहले चरण का संचालन दिशा बरनवाल ने किया, जबकि दूसरे और तीसरे चरण का संचालन आकांक्षा दुबे और साक्षी सिंह ने किया।

नन्हें-मुन्ने बच्चों की दिलकश प्रस्तुतियों पर खूब तालियां बजीं। विशेष रूप से प्रज्ञा, अनिका, प्रियांशी, रुद्र, अक्षत, प्रतिष्ठा, क्षमता, सौम्या, मान्यता, जया, रीया, अनिष्का, साक्षी, अपर्णा, खुशबू, निहारिका, अंजली, परिधि और समृद्धि के प्रदर्शन को सभी ने सराहा। कृति और अदिति के कार्यक्रम भी अत्यंत प्रशंसनीय रहे।

इस अवसर पर चेयरपर्सन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षक समाज का दर्पण होते हैं। वे अपने ज्ञान और मार्गदर्शन से समाज को सही दिशा दिखाते हैं। विद्यार्थियों को हमेशा अपने शिक्षकों द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए और सकारात्मक सोच के साथ निरंतर आगे बढ़ना चाहिए।” उन्होंने सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और उपहार भेंट किए।

निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने अपने वक्तव्य में कहा, “शिक्षक दीपक की तरह होते हैं, जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देते हैं। एक अच्छा शिक्षक अपने शिष्य को शिखर तक पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उनका शिष्य जीवन में सफल हो।”

इस अवसर पर विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक नकछेद प्रसाद को भी अंगवस्त्र और श्रीमद्भागवत गीता प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही, इस वर्ष नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली पायल मद्धेशिया और उनकी माता को भी चेयरपर्सन डॉ. मिश्र द्वारा अंगवस्त्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस भव्य कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी ने विद्यार्थियों और विद्यालय की भूरी-भूरी प्रशंसा की और संतुष्टि के साथ अपने घर लौटे।

News Desk
Author: News Desk

Kamlesh Kumar Chaudhary

लेटेस्ट न्यूज़