ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
बुलंदशहर में सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है।
दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से भक्त गंगाजल लेने के लिए यात्रा पर निकल चुके हैं।
इस बीच, बुलंदशहर के पहासू क्षेत्र से एक अनूठी तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में बहू और बेटा अपनी 60 वर्षीय मां, सरोज देवी को कावड़ यात्रा कराते हुए नजर आ रहे हैं।
रामकुमार, जो इस यात्रा का हिस्सा हैं, ने बताया कि उनकी मां ने कावड़ यात्रा की इच्छा जताई थी। इसके बाद बहू और बेटे ने मिलकर इस इच्छा को पूरा करने का निर्णय लिया।
सावन के पहले सोमवार के दिन से ही भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए कावड़ यात्रा शुरू हो गई है। शिव भक्त जल भरने के लिए अनूपशहर के गंगा तट पर पहुंचे, जहां सुबह से देर शाम तक जल भरने का सिलसिला जारी रहा।
रामकुमार और उनके परिवार ने गंगा तट से जल भरकर पहासू क्षेत्र के शिवालय में चढ़ाने का निर्णय लिया है।
यह यात्रा करीब 65 किलोमीटर की दूरी को 6 दिनों में तय करेगी। हर दिन 10 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी और सावन के द्वितीय सोमवार यानी 29 जुलाई को शिवालय में जलाभिषेक किया जाएगा। इस पूरी यात्रा की तैयारी और श्रम को देखकर लोग रामकुमार और उनके परिवार की सराहना कर रहे हैं और उन्हें कलयुग के श्रवण कुमार का दर्जा दे रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."