ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के नरोरा में मां गंगा के तट पर स्थित काल भैरव मंदिर में वार्षिक उत्सव का आयोजन 11वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इस शुभ अवसर पर एक विशाल और भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा काल भैरव मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भर में भ्रमण करती हुई गांधी घाट, जिसे भैरव घाट के नाम से भी जाना जाता है, पहुंची।
यात्रा के दौरान संपूर्ण शहरवासियों ने मार्ग में काल भैरव की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। शोभा यात्रा का माहौल अत्यंत भक्तिमय और उल्लासपूर्ण रहा।
इस आयोजन में श्री क्षेत्र वाल्मिकी धाम पीठाधीश्वर, परम पूज्य राष्ट्रीय संत बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, जो राज्यसभा सांसद भी हैं, विशेष रूप से उपस्थित रहे। वे शोभा यात्रा के दौरान एक रथ पर विराजमान रहे और भक्तों को अपने आशीर्वचनों से लाभान्वित किया।
कार्यक्रम में मंदिर के प्रबंधक और पुजारी भीकम सिंह जी एवं सरिता सिंह जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही, बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्तजन इस आयोजन का हिस्सा बने। मां गंगा के तट पर स्थित काल भैरव मंदिर का यह वार्षिक उत्सव न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह नगर की सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है।