ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलन्दशहर में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो बिना चेक और बिना मैसेज भेजे बैंक खातों से लाखों रुपए निकाल लेता था। इस गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस जांच में पता चला कि ये आरोपी दिल्ली पुलिस के दरोगा की टोपी और वायरलैस सैट का इस्तेमाल करके कार के डैशबोर्ड पर रखते थे, जिससे वे खुद को पुलिसकर्मी दर्शाते थे।
गिरफ्तार किए गए 10 आरोपियों में से दो के सिर पर 15-15 हजार रुपये का इनाम था। एसएसपी श्लोक कुमार ने इस मामले के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि ये आरोपी आपस में एक-दूसरे को पहचानते तक नहीं थे और ना ही ये लोग किसी संपर्क में थे। इस गैंग में हर किसी के बीच काम बंटा हुआ था। कोई फोन करता था, कोई बैंक से रुपए निकालने का काम करता था, और कोई बैंक खाताधारकों के फोन को हैक करता था।
ये लोग बैंक खाते से रकम निकालने के लिए चेक का क्लोन बनाते थे। एक टीम खाताधारक का फोन हैक कर लेती थी ताकि उसे रकम निकल जाने वाला मैसेज नहीं पहुंच सके।
एक खाताधारक ने शिकायत दर्ज कराई कि जिस नंबर का चेक अभी भी उसके पास है, उससे 15 लाख रुपए बैंक खाते से निकाले गए हैं और इस संबंध में उसे कोई एसएमएस भी नहीं आया था।
पुलिस ने गहन जांच की और 10 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 42 मोबाइल फोन, 33 सिम, 12 चेकबुक, 20 पासबुक, 14 लूज चेक और एक कार बरामद हुई हैं।
बुलन्दशहर के साइबर क्राइम पुलिस ने मालागढ़ रोड से मुखबिर की सूचना पर 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी गांव के भोले-भाले लोगों से फ्रॉड कर लाखों रुपये की ठगी करते थे।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गांव के लोगों को फोन करके लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले ठगों को गिरफ्तार किया गया है।
इनके कब्जे से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, लैपटॉप, चेकबुक, चेक, और पासबुक बरामद हुए हैं। अब तक इन आरोपियों ने चार दर्जन से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."