Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 2:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

रसगुल्ले के लिए मचा बवाल… दौड़ा दौड़ा कर पीटा, कुर्सियां फैंकी और आगे पढिए क्या हुआ ❓

15 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शादी समारोह के दौरान रसगुल्ले के लिए हुए विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया, जिसमें दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई। 

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे और कुर्सियां चलाईं। इस घटनाक्रम की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उनके आने तक मामला शांत हो चुका था। 

इस बीच, किसी बाराती ने अपने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के शिव गार्डन में हुई। शनिवार को यहां एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था। 

बारात पहुंचने पर दुल्हन पक्ष ने बारातियों का स्वागत किया और रश्में शुरू हो गईं। इसी बीच, बाराती खाने के पंडाल की ओर बढ़े और थोड़ी ही देर में रसगुल्ले के स्टॉल पर उनकी बहस शुरू हो गई। यह बहस जल्दी ही मारपीट में बदल गई और दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे मारने लगे।

झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने पंडाल में पड़ी कुर्सियां उठाकर एक-दूसरे पर फेंकनी शुरू कर दीं। यह स्थिति लगभग 10 मिनट तक बनी रही। 

इसी दौरान किसी बाराती ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने तक मामला शांत हो चुका था। पुलिस के अनुसार, इस घटना के संबंध में किसी भी पक्ष ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। 

पंडाल में पुलिस के पहुंचने से पहले वहां शांति स्थापित हो गई थी, इसलिए पुलिस वापस लौट गई। पुलिस का कहना है कि अगर किसी पक्ष से लिखित शिकायत मिलती है, तो इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि लिखित शिकायत मिलने पर ही वे इस मामले में कोई कदम उठाएंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़