ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को हुई एक युवक की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में 15 वर्षीय दो किशोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक किशोर उस महिला का बेटा है, जिसके साथ युवक के अवैध संबंध थे। जबकि दूसरा किशोर उसका ममेरा भाई है। पुलिस के अनुसार, इन दोनों किशोरों ने हत्या की वारदात को न सिर्फ कबूल किया है, बल्कि इसकी वजह भी बताई है। उनका कहना था कि युवक का उनकी मां के साथ अवैध संबंध था, और इसी कारण मोहल्ले के लड़के उसे चिढ़ाते थे।
यह घटना बरेली जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र के परधौली गांव की है, जहां युवक का महिला के साथ कई सालों से अवैध संबंध चल रहा था। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उस युवक के कारण उनकी मां की इज्जत सड़क पर जा रही थी, क्योंकि मोहल्ले के लोग हमेशा उसका मजाक उड़ाते थे। इसके अलावा, युवक उनकी मां के साथ कई बार गलत व्यवहार कर चुका था, जिसके चलते वे काफी परेशान थे।
आरोपियों में से एक लड़के का कहना था कि उसके पिता की बचपन में ही मृत्यु हो गई थी और उसकी मां ने फिर गांव के एक व्यक्ति से शादी कर ली थी। हालांकि, युवक के साथ उसकी मां का अवैध संबंध बना रहा, जिसके चलते वह नाराज था। चार दिन पहले भी युवक ने उनकी मां को अपने साथ ले जाने की कोशिश की थी, और इस पर गुस्से में आकर उसने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
हत्यारे किशोरों ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन वे युवक को शराब के नशे में झूमते हुए घर लौटते हुए मिले। दोनों ने उसे रोका और उससे उसकी मां के बारे में पूछा। जब युवक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो उन्होंने उसे बाइक पर बैठाकर खेतों में ले गए। वहां बेल्ट से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को वहीं छोड़कर दोनों फरार हो गए।
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और उनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और बेल्ट बरामद कर ली। एसपी सिटी, मानुष पारीक ने बताया कि दोनों आरोपियों को किशोर न्यायालय में पेश कर उन्हें अभिरक्षा में भेज दिया गया है।