Sunday, July 20, 2025
spot_img

भाजपा ब्राण्ड कंपनी और 100 करोड़ की ठगी… . पूरी बात समझने के लिए पूरी खबर👇 पढिए, चौंक जाएंगे आप

बरेली में भाजपा नेता की फाइनेंस कंपनी पर 100 करोड़ की ठगी का आरोप। 15,000 से अधिक निवेशकों की रकम बकाया, निवेशकों में भारी आक्रोश और प्रदर्शन।

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

बरेली, उत्तर प्रदेश । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है, जिसमें भाजपा से जुड़े एक नेता की फाइनेंस कंपनी पर करीब 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इस कथित आर्थिक अपराध से लगभग 15,000 निवेशक प्रभावित हुए हैं, जिनमें से कई ने अपनी जमा पूंजी, गहने और यहां तक कि मकान बेचकर निवेश किया था।

अचानक बंद हुई कंपनी, निवेशकों में मचा हाहाकार

शुक्रवार को जैसे ही “अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड” के बंद होने की खबर फैली, निवेशकों में हड़कंप मच गया। बदायूं के मीरा सराय शेखूपुर रोड स्थित कंपनी के कार्यालय में सन्नाटा पसरा था, वहीं बरेली में कंपनी निदेशकों के घरों के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू हो गया।

Read  बूढ़ी मां को काशी में छोड़ गए बेटी-दामाद, झोले में सिर्फ कटोरा-गिलास, एक रुपया तक नहीं दिया — घाट पर तड़पती रहीं 3 दिन

भाजपा नेता पर लगा गंभीर आरोप

गौरतलब है कि इस कंपनी के निदेशक सूर्यकांत मौर्य, बरेली भाजपा के महानगर मंत्री हैं, जबकि उनके भाई शशिकांत मौर्य भी कंपनी के संचालन से जुड़े हैं। आरोप है कि कंपनी ने पिछले तीन दशकों से एफडी और आरडी योजनाओं के नाम पर अधिक मुनाफे का लालच देकर आम जनता से पैसे जुटाए।

निवेशकों का आरोप: पैसा मांगा तो मिली टालमटोल

पिछले एक साल से निवेशकों को उनका पैसा वापस नहीं मिल रहा था। जब भी भुगतान की बात होती, कंपनी के अधिकारी कोई न कोई बहाना बनाते रहे। अंततः शुक्रवार को जब ऑफिस से सामान हटाया जा रहा था, तब करीब 200 निवेशक, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं थीं, मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

बरेली में घेराव, लेकिन नेता घर से नहीं निकले

निवेशकों ने बरेली स्थित सिंधुनगर कॉलोनी में सूर्यकांत और शशिकांत मौर्य के घर का घेराव किया। इस दौरान घर के दरवाजे बंद रहे और पुलिस द्वारा समझाने की कोशिश पर बहस भी हुई। पुलिसकर्मियों ने कहा कि दोनों भाई घर पर मौजूद नहीं हैं, केवल महिलाएं ही अंदर हैं।

Read  सड़कों पर चलना खुदकुशी के बराबर, विधायक हुए नाराज़ फिर भी अधिकारी क्यों हैं खामोश? 

सोशल मीडिया पर दी गई सफाई, कानूनी प्रक्रिया की दुहाई

शाम होते-होते शशिकांत मौर्य ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा कि उनकी मंशा गलत नहीं है, लेकिन अब मामला कोर्ट में है, इसलिए वे केवल न्यायालय के आदेश के अनुसार ही आगे कदम उठाएंगे।

पुलिस का बयान: अब तक तहरीर नहीं मिली

बरेली के एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला न सिर्फ एक बड़ी आर्थिक ठगी को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि राजनीतिक रसूखदारों द्वारा संचालित वित्तीय संस्थाएं आम जनता के भरोसे का कैसे गलत फायदा उठा रही हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
22,400SubscribersSubscribe

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी गठित, ओम प्रकाश बने अध्यक्ष

लायंस क्लब आज़मगढ़ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। ओम प्रकाश अग्रवाल बने अध्यक्ष। पर्यावरण संरक्षण हेतु 15 अगस्त तक पौधरोपण अभियान चलाने का...

विधवा की पुकार: “मुझे मेरी ज़मीन लौटा दो” — दबंगों से त्रस्त महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही

चित्रकूट के मानिकपुर की विधवा महिला न्याय के लिए गुहार लगा रही है। दबंगों द्वारा ज़मीन कब्जाने की कोशिश, फसल कटवाने का आरोप और...
- Advertisement -spot_img
spot_img

हर बार वही शिकायत! तो किस काम के अधिकारी?” – SDM ने लगाई फटकार

चित्रकूट के मानिकपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी मो. जसीम ने अधिकारियों को दो टूक कहा—"जनशिकायतों का शीघ्र समाधान करें,...

“मैं नालायक ही सही, पर संघर्ष की दास्तां अनसुनी क्यों?” — रायबरेली की आलोचना से आहत हुए मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का भावुक पत्र

 रायबरेली की राजनीति में हलचल! उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने फेसबुक पोस्ट के ज़रिए आलोचकों को दिया करारा जवाब। संघर्षों और उपलब्धियों को...