google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
देवरियाभाटपार रानी

श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ के चौथे दिन श्री राम जन्मोत्सव कथा का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु लगे झूमने

IMG-20250425-WA1620
IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
Green Modern Medical Facebook Post_20250505_080306_0000
IMG-20250513-WA1941
115 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

भाटपार रानी देवरिया। भाटपार रानी उपनगर के रानी पोखरा पर चल रहे श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ के चौथे दिन बाबा विश्वनाथ जी की नगरी काशी से पधारी कथा वाचिका-देवी ऋचा मिश्रा ने अपने कथा वाचन के चौथे दिन भगवान श्री राम के जन्मोत्सव कथा का प्रसंग सुनाया तो वहां उपस्थित विशाल श्रद्धालुओं का जन समुदाय हर्षित हो नाचने और झूमने लगे। उन्होंने बताया कि अयोध्या के चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ को जब यह सूचना दासी आकर देती है कि महारानी कौशल्या को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है तभी दूसरी दासी आकर यह सूचना देती है की महारानी कैकई को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है कुछ पल बाद तीसरी दासी आती है और वह बताती है कि महारानी सुमित्रा को जुड़वा पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है सूचना सुनने के बाद महाराज दशरथ प्रसन्नचित होकर अपने गले में पहने सोने और हीरो के माला को उतार कर उपहार स्वरूप दासियों को दिया। पूरे अयोध्या में यह सूचना फैल गई पूरा अयोध्या ढोल नगाड़ों की आवाजों से गूंजयमान हो उठा। और होना भी चाहिए क्योंकि अयोध्या में साक्षात भगवान श्री राम का जन्म जो हुआ था। इस पूरे ब्रह्मांड में अगर सबसे सुंदर कोई नगरी है धर्म की नगरी है तो वह अयोध्या नगरी है जहां स्वयं प्रभु श्री राम ने जन्म लिया है।

उन्होंने भगवान श्री राम की बाल्यावस्था का बहुत ही सुंदर प्रस्तुति करते हुए कहा कि, तेरी मंद मंद मुस्कनिया पर बलिहारी राघव जी तेरे बाल बड़े घुंघराले जैसे बादल काले काले राघव जी का गीत सुना कर वहां उपस्थित महिला श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु कथा का रसपान कर रहे थे। उसे समय पुरा का पूरा माहौल राम में हो गया था क्या बच्चे क्या नौजवान क्या महिलाएं सभी राम धुन में राम मय हो गए थे। उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद्र तिवारी सलेमपुर के लोकप्रिय सांसद रविंद्र कुशवाहा भाटपार रानी के विधायक सभाकुंवर कुशवाहा पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य राजकुमार शाही स्टेशन अधीक्षक कुमार महेंद्र भूषण डॉ प्रमोद बरनवाल समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता नागेश वर्मा जितेंद्र जायसवाल सेंट जेवियर्स स्कूल के डायरेक्टर रितेश जायसवाल डॉ प्रमोद बरनवाल प्रभु दयाल गुप्ता आदित्य जयसवाल प्रकाश गुप्ता सूर्य प्रकाश जायसवाल दीपक जायसवाल आनंद पियूष उपाध्याय अमरेंद्र मौर्य पीके गुप्ता सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालूगढ़ उपस्थित रहे।

श्री शतचंडी महायज्ञ के संयोजक नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता एवं विजय गुप्ता ने महायज्ञ में एवं राम कथा में पधारे सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एवं मोटिवेशनल वक्त उदय सिंह सम्यक ने किया।

सांसद रवींद्र कुशवाहा एवं क्षेत्रीय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा ने उक्त कार्यक्रम को कराने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

Author:

Kamlesh Kumar Chaudhary

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

Back to top button
Close
Close