शार्ट सर्किट से लगी आग ने उजाड़ दिया आशियाना

74 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लमारीकला गांव के श्यामजी रजवार पिता अकल रजवार उम्र 38 वर्ष के शॉर्ट सर्किट से आशियाना जलकर राख हो गया।

एक गरीब का झोपड़ी जलकर राख हो गया जो रखे हुए सभी समान जलकर राख हो गए उसमे खाने की समान आटा ,चावल पहनने के लिए कपड़ा सहित पचास हजार की संपति जलकर राख हो गया। टोटल रखे हुए समान जल गए गरीब का घर जल गया घर में रखे चौकी ,खटिया और बिछावन भी जल गया। 

श्याम जी रजवार इसी वर्ष नया झोपड़ी बनाए थे जो अपने घर से दूर लमारी खुर्द में जहां पूरा परिवार बाल बच्चा के साथ रह रहे थे लमारी कला में मिट्टी के घर में पानी भर जाने कारण रहने के लिए जगह नहीं था तो बाल बच्चा के साथ उस झोपड़ी में रह रहे थे लेकिन भगवान उस आशियाना को भी छिन्न लिए ओ गरीब आदमी के बरसात में रहने के लिए जगह नही है अब ओ गरीब आदमी इस बरसात में कहा रहेंगे। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top