दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर की फर्म बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड में आयकर छापे तो खत्म हो गए, लेकिन इनकम टैक्स अधिकारियों को अपनी जान पर खेलकर यह ऑपरेशन शुरू करना पड़ा।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली में फर्म के निदेशक के घर में घुसते ही उनके बेटे शिवम ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल तान दी थी। अचानक एक साथ कई लोगों के घर के अंदर आ धमकने से शिवम को लगा कि उसके घर में डकैत आ गए, लेकिन जब आयकर टीमों ने खुद का परिचय दिया तो शिवम पिस्टल नीचे कर वहां से हट गया।
सूत्रों के अनुसार, मिश्रा परिवार ने दिसंबर में एक प्लेन किराए पर लिया था। इस जेट से पूरे परिवार को अहमदाबाद जाना था। जेट खरीदने की भी तैयारी थी, लेकिन इस बीच इनकम टैक्स विभाग ने छापा मार दिया।
कई बड़े नामी-गिरामी ब्रैंड्स को तंबाकू सप्लाई का काम करने वाली फर्म का गुजरात की फैक्ट्री में बड़ा स्विमिंग पूल है। जहां ये पूल है, वहां पानी की काफी किल्लत रहती है।
जानकारों का कहना है कि महंगी और सुपर स्पीड वाली गाड़ियों के शौकीन परिवार ने एक बार फरारी कार सिर्फ कंपनी को इसलिए लौटा दी थी कि कार 295 किमी की स्पीड से ऊपर नहीं जा पाई थी, जबकि परिवार की मांग 300 किमी/घंटे वाली गाड़ी की थी। इसके बाद कंपनी ने दूसरी फरारी टेस्ट करने के बाद ही दी थी।
सूत्रों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद बंशीधर टोबैको और इनसे जुड़ी अन्य फर्मों के खातों में 200 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का पर्दाफाश हुआ है।
शुरुआत में आयकर का आकलन था कि यहां 100-150 करोड़ रुपये की रेंज में गड़बडझाला मिलेगा। लेकिन पांच दिन कानपुर, दिल्ली और गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में चली रेड में उम्मीद से ज्यादा माल मिला।
अपने महंगे शौकों के लिए कानपुर में विख्यात मिश्रा परिवार के पास रोल्स रॉयस, लम्बोर्गिनी और फरारी जैसी कारें भी थीं। पैसा रूट करा खरीदी गईं इन कारों की कीमत निकाल आयकर वसूला जाएगा। करोड़ों की महंगी घड़ियां भी सीज कर ली गई हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."