ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
सीतापुर : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इससे नाराज पत्नी ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर पी लिया।
जानकारी होते ही लोगों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला और तीनों बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है।
सीतापुर जिले के मानपुर गांव में महिला राजकुमारी ने बुधवार को पति से विवाद के बाद अपने तीन बच्चों संग जहर खाकर खुदकुशी कर ली।
जहर पीने के बाद महिला ने पति को फोन कर इसकी जानकारी भी दी थी। ये लोग दो हफ्ते पहले ही लुधियाना से गांव आए थे।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह नौ बजे रामसजीवन की पत्नी राजकुमारी (35) अपने तीन बच्चों सुमित (8), नेहा (6) और संध्या (3) के साथ घर से कमण्डल में पानी लेकर निकल गई। खेत में जाकर सभी ने जहर पी लिया।
जानकारी मिलते ही रामसजीवन खेत पहुंचा। सभी को अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।