Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 7:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

तो क्या गुड्डू जमाली “हाथी’ छोड़ करेंगे “साइकिल” की सवारी?

19 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से लोकसभा उप चुनाव में बसपा प्रत्याशी रहे शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने एक बार बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

सूत्रों की मानें तो गुड्डू जमाली को 28 फरवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि बसपा नेता गुड्डू जमाली को सपा से विधान परिषद सदस्य बना सकती है। सपा नेता ने कहा कि आजमगढ़ से अनेकों बार के विधायक रहे बड़े समाजसेवी गुड्डू जमाली का समाजवादी पार्टी में शामिल होना पार्टी के लिए हम सबके लिए सुखद पहलू होगा।

आप को बता दें कि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में मायावती ने गुड्डू को प्रत्याशी बनाया था। इस उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी निरहुआ ने जीत दर्ज की है और उन्हें 3,12,768 वोट मिले हैं। वहीं सपा उम्मीदवार और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को 3,04,089 वोट मिले। जिन्हें 8,679 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।  जबकि बसपा उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 2,66,210 मिले हैं और वे तीसरे नंबर पर रहे। अब गुड्डू जमाली ने एक बार फिर पाला बदल सकते हैं। ऐसे में माना जा  रहा है कि आजमगढ़ सीट पर कड़ा मुकाबला हो सकता है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़