ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र में शादी के तीन दिन बाद पेट दर्द का बहाना करके अस्पताल पहुंची दुल्हन गर्भवती निकली। अपनी पोल खुलने के डर से ससुरालियों को अस्पताल में छोड़कर दुल्हन फरार हो गई।
दुल्हन की सास ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत करके कार्रवाई की मांग की।
नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रनीगर निवासी मुक्ता शर्मा के बेटे नितिन की शादी 25 जनवरी को गाजियाबाद जनपद के लोनी निवासी युवती से हुई थी। शादी के तीन दिन बाद 28 जनवरी को दुल्हन ने अपने पेट में दर्द की बात कही तो ससुराल वाले उसे लेकर गढ़ रोड बैंक कॉलोनी में डॉ. सीमा अग्रवाल के अस्पताल में ले गए। वहां पर अल्ट्रासाउंड आदि जांचें की गई।
मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची दुल्हन की सास ने बताया कि जांच के बाद डॉक्टर ने बहू को बाहर भेजकर उन्हें अंदर बुलाया। डॉक्टर ने बताया कि उनकी बहू गर्भवती है और उसका पहले भी ऑपरेशन हो चुका है। यह बात सुनकर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। डॉक्टर के केबिन से बाहर आकर बहू को खोजा तो अपनी पोल खुलने के डर से वह वहां से फरार हो गई थी।
काफी खोजने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। थाना पुलिस से भी कार्रवाई की गुहार लगाई गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बहू को ढूंढ़ने और कार्रवाई की मांग की।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."