Explore

Search

November 1, 2024 8:58 am

अद्भुत…यूपी में नौ और एयरपोर्ट का होगा उद्घाटन… !! पढिए न, ज्योतिरादित्य ने ख़ुद बताए सबके नाम… 

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में 30 दिसंबर 2023 को ‘महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अयोध्या धाम’ का उद्घाटन किया जाएगा। इस एयरपोर्ट का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

अयोध्या एयरपोर्ट की शुरुआत होते ही यूपी में एयरपोर्ट्स की संख्या 9 से बढ़कर 10 पहुंच जाएगी। वहीं यूपी को रफ्तार देने के लिए अगले दो महीनों में पांच और नए एयरपोर्ट की सौगात मिल जाएगी। इस तरह सालभर में एयरपोर्ट की संख्या 19 करने का लक्ष्य रखा गया है।

यूपी को जल्द मिलने वाले एयरपोर्ट्स की सौगात का एलान मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कर दिया है। ये यूपी के विकास में बड़ी मील का पत्थर साबित होगा। इससे प्रदेशवासियों में भी खुशी है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि 2014 तक उत्तर प्रदेश में जहां केवल 6 एयरपोर्ट थे, आज 9 एयरपोर्ट हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कल अयोध्या एयरपोर्ट के रूप में 10वें एयरपोर्ट की शुरूआत हो जाएगी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि आने वाले एक साल के अंदर उत्तर प्रदेश में एयरपोर्ट की संख्या 10 से बढ़कर 19 पहुंच जाएगी। जिसमें से अगले दो महीनों में पांच अन्य एयरपोर्ट का एक साथ उद्घाटन किया जाएगा। इसमें आजमगढ़, अलीगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती और चित्रकूट एयरपोर्ट शामिल है।

जेवर एयरपोर्ट की शुरूआत

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अक्टूबर-नवंबर 2024 में जेवर का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। जहां एक करोड़ 20 लाख लोगों की क्षमता के नए टर्मिनल की शुरुआत होगी। उसके साथ ही सर्सवा में भी एयरपोर्ट की शुरुआत होगी। इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि देश में 74 एयरपोर्ट थे 75 और एयरपोर्ट हमने बनवाए हैं। इस तरह आज की डेट में देश में 149 एयरपोर्ट है। आगामी 2030 तक देश में एयरपोर्ट की संख्या 149 से 200 एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य है।

पीएम मोदी का संकल्प

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन कल पीएम मोदी करेंगे। यह सिर्फ अयोध्या, यूपी या भारत के लिए ही महत्वपूर्ण तिथि नहीं है, बल्कि पूरे विश्व के लिए एक महत्वपूर्ण तारीख है। उन्होंने बताया कि भगवान पुरुषोत्तम श्री राम की जन्मभूमि में आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो, यह पीएम मोदी का खुद का एक संकल्प था।

अयोध्या में उतर सकेंगे एयरबस, बोईंग विमान

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया अयोध्या एयरपोर्ट अतिआधुनिक व्यवस्था से लैस है। इसके साथ ही एयरपोर्ट का आकार पुराने मंदिर, संस्कृति के आर्किटेक्चर के आधार पर तैयार किया गया है। केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि अयोध्या एयरपोर्ट को सभी सुविधाएं मिलेंगी। 6600 स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल में एयरपोर्ट बना हुआ है।

अयोध्या हवाई अड्डे पर एयरबस A321 और बोइंग 737 सहित विभिन्न प्रकार के विमान उतर सकेंगे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."