google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खास खबर

रामलला के स्वागत के लिए सज धज रही अयोध्या की गलियां, झूमने लगे हैं कूचे…वीडियो ?देखिए

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट

अयोध्या सज रही है। नगर के गली-कूचे भी चमकाए जा रहे हैं। उत्सव का माहौल है, क्योंकि सदियों के इंतजार के बाद अयोध्या में मंदिर में रामलला विराजेंगे। 22 जनवरी को अयोध्‍या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस आयोजन में पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान हैं। इसके अलावा इस आयोजन में देश भर के 7000 से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे। इन मेहमानों में देश के उद्योगपति, अभिनेता, साहित्यकार और खिलाड़ी भी शामिल हैं।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, यह ऐतिहासिक मौका है, जिसका इंतजार देश की करोड़ों जनता कई दशक से कर रही थी। विश्व हिंदू परिषद ने 1989 में राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत की थी। इसके बाद राम मंदिर देश की राजनीति का हिस्सा बन गया। 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद ध्वस्त होने के बाद राम मंदिर का मामला अदालत में पहुंचा। 9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। सूर्यवंशी राजा राम की नगरी अयोध्‍या में जगह-जगह सूर्यस्‍तंभ लगाए जा रहे हैं। मंदिर परिसर में कांस्‍य की बनी विशाल जटायु प्रतिमा भी लगाई गई है।

मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्रीराम एयरपोर्ट रोशनी से जगमगाने लगा है। सबसे पहले यहां से दिल्‍ली और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करने की तैयार है। हाईटेक अयोध्‍या रेलवे स्‍टेशन देखते ही बन रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा के बाद पूरे देश से श्रद्धालुओं का आना बढ़ जाएगा, इसलिए जगह जगह मल्‍टीलेवल पार्किंग भी बन रही हैं। यहां इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा भी रहेगी। 

एयरपोर्ट के अलावा अयोध्या में भक्ति पथ, रामपथ, जन्मभूमि पथ, धर्म पथ आदि का लोकार्पण भी होना है। रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए थाईलैंड के राजा ने वहां की मिट्टी भेजी है। कंबोडिया से सुगंधित हल्‍दी आई है। इसके अलावा जोधपुर से 600 किलोग्राम गाय का घी और जनकपुर से मिथिला आर्ट पेंटिंग भेजा गया है। इस पेंटिंग में माता सीता के धरती की गोद से जन्‍म से लेकर उनका प्रभु राम से विवाह तक के प्रसंगों को दर्शाया गया है।

अयोध्‍या राम मंदिर पॉइंटर

  • 22 जनवरी, 2024 को अयोध्‍या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
  • इस भव्‍य समारोह में देश भर के 7000 से ज्यादा विशिष्‍ट मेहमान शामिल होंगे
  • रामलला की मूर्ति कर्नाटक और राजस्‍थान के पत्‍थरों से बनी है
  • अयोध्‍या राम मंदिर के निर्माण में करीब 900 करोड़ का खर्च आया है
  • दरवाजे और खिड़कियों की लकडि़यां महाराष्‍ट्र के बल्‍लाल शाह से लाई गई हैं
  • दरवाजों और खिड़कियों पर नक्‍काशी हैदराबाद के मजदूरों ने किया
  • देश भर की पवित्र नदियों और कुडों से लाए जल से होगा रामलला का अभिषेक
  • वर्ष 2025 में पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा भव्‍य राम मंदिर
  • 9 नवंबर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया था
  • रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा समारोह के लिए थाईलैंड के राजा ने वहां की मिट्टी भेजी है
  • मंदिर परिसर में 44 फीट लंबाई और 500 किलोग्राम का ध्‍वज दंड भी लगेगा
आप को यह भी पसंद आ सकता है  पोक्सो एक्ट और एससी एसटी एक्ट में दर्ज मामले  समझौते के आधार पर खारिज नही किए जा सकते 

सवाल– राम मंदिर अयोध्‍या रेलवे स्‍टेशन से कितनी दूरी पर है?

जवाब– यदि आप ट्रेन से अयोध्‍या पहुंच रहे हैं तो रेलवे स्‍टेशन से मात्र पांच किलोमीटर का सफर तय कर राम मंदिर पहुंच जाएंगे। यहां पहुंचने के लिए कई साधन मिल जाएंगे। इसके अलावा लखनऊ, दिल्‍ली समेत अनेक प्रमुख शहरों से सीधी बस सेवा के जरिये भी अयोध्‍या पहुंचा जा सकता है।

सवाल– हवाई मार्ग से कैसे पहुंचे अयोध्‍या?

जवाब– अयोध्‍या में मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्रीराम एयरपोर्ट है। राम मंदिर और एयरपोर्ट के बीच करीब 10 किलोमीटर की दूरी है। इंडिगो की तरफ से यहां उड़ान सेवा शुरू की जा रही है। फिलहाल दिल्‍ली और अहमदाबाद से अयोध्‍या के लिए फ्लाइट मिलेगी। आप पड़ोसी शहरों लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरकर बस और ट्रेन के जरिये भी अयोध्‍या पहुंच सकते हैं।

सवाल– राम मंदिर में दर्शन कैसे करें?

जवाब– मंदिर में रामलला के दर्शन 30 फुट की दूरी से हो सकेंगे। श्रद्धालु पूरब दिशा से दर्शन के लिए प्रवेश करेंगे। सिंह द्वार से आगे बढ़ते ही वे रामलला के सामने होंगे। रामलला का दर्शन कर वह बाएं घूमेंगे। उसके बाद आगे पीएफसी भवन से सामान लेकर बाहर निकल जाएंगे। लेकिन कुबेर टीला जाने के लिए उनके पास अनुमति पत्र होना चाहिए।

आप को यह भी पसंद आ सकता है  दुखदाई ; इन मासूमों की कहानियां रुलाती नहीं सन्न कर देती हैं 

सवाल– राम मंदिर में प्रसाद कहां से मिलेगा?

जवाब – श्रद्धालुओं को दर्शन स्‍थल पर प्रसाद नहीं मिल पाएगा। उन्‍हें रामलला का दर्शन करने के बाद लौटते समय दर्शन मार्ग के पास परकोटा से प्रसाद मिलेगा।

सवाल– राम मंदिर के अलावा किन प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए जाया जा सकता है?

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8rofBJvGHlw[/embedyt]

जवाब – आप हनुमानगढ़ी मंदिर, नागेश्‍वरनाथ मंदिर, कनक भवन, राम की पैड़ी, गुप्‍तार घाट और रामकोट भी दर्शन और घूमने के लिए जा सकते हैं। हनुमानगढ़ी महाबली हनुमान का विख्‍यात मंदिर है जो 10वीं शताब्‍दी में बनाया गया। धार्मिक मान्‍यता है कि यहां भगवान हनुमान का वास है और वह अयोध्‍या की रक्षा करते हैं।

सवाल– अयोध्‍या में खरीदने के लिए क्‍या प्रसिद्ध है?

जवाब – एक तीर्थनगरी होने के नाते अयोध्‍या में लकड़ी और संगमरमर से बनी भगवान राम, सीता और लक्ष्‍मण की मूर्तियां सबसे ज्‍यादा खरीदी जाती हैं। इसके अलावा धार्मिक चिह्नों वाली टीशर्ट, चाबी की चेन और राम मंदिर के पोस्‍टर भी खरीद सकते हैं।

94 पाठकों ने अब तक पढा
Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

Back to top button
Close
Close