Explore

Search

November 2, 2024 3:58 am

अखिल क्षत्रिय महासभा ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के हत्या के विरोध में दिया ज्ञापन

4 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। अखिल क्षत्रिय महासभा द्वारा देवरिया कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह को करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवम राज्यपाल के नाम से ज्ञापन दिया।

अखिल क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग की।

मंगलवार को राजस्थान के जयपुर के श्याम नगर में दो बदमाशों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। इसके बाद इन्हें मानसरोवर मेट्रो मास हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

देवरिया में अखिल क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव विनोद सिंह बघेल एवम प्रदेश उपाध्यक्ष अमित सिंह बबलू के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और ज्ञापन के माध्यम से हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलवाने की मांग की। मामले में सीबीआई जांच करवाकर साजिश में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की बात कही। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिवार को मुआवजा देने की भी मांग उठाई गयी है।

इस दौरान अजय सिंह अन्नू,प्रदेश मंत्री अतुल प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह,संजय सिंह, करणी सेना के जिलाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, अमित शाही, प्रभुदयाल सिंह, कर्मबीर सिंह, हरेराम शाही आदि मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."