संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट/बरगढ़ : जनपद की मऊ तहसील क्षेत्र के एक गॉव में किसान की मेहनत पर आग का कहर बरसा और उसकी 10 बीघे की खलिहान में रखी धान की फसल जलकर खाक हो गयी । ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।
मऊ तहसील अंतर्गत बरगढ़ नदौलीपुरवा मजरा कोनिया निवासी राम सेवक त्रिपाठी की खलिहान में रखी लगभग दस बीघे की फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने जब खलिहान में आग का गुब्बारा देखा तो ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से आग में किसी तरह काबू पाया गया लेकिन तब तक किसान रामसेवक त्रिपाठी की काफी फसल जलकर राख हो चुकी थी।
पीड़ित किसान राम सेवक त्रिपाठी बहुत ही परेशान और दुखी हैं क्योंकि उनकी सारी फसल जलकर खाक हो गई है। अब वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे।
पीड़ित किसान राम सेवक त्रिपाठी से इस संवाददाता की बात हुई तो उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। अज्ञात कारणों के चलते खलिहान में रखी लगभग दस बीघे की फसल जलकर खाक हो गई है।
किसान ने खलिहान में लगी आग की जानकारी एसडीएम तहसील मऊ राकेश पाठक को दी तो उप जिलाधिकारी मऊ राकेश पाठक ने कहा कि हल्का लेखपाल को पीड़ित किसान राम सेवक त्रिपाठी के खलिहान भेजा गया है रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित किसान राम सेवक त्रिपाठी को मुआवजा दिया जाएगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."