Explore

Search
Close this search box.

Search

15 January 2025 11:19 am

लेटेस्ट न्यूज़

दरिंदगी की ऐसी खौफनाक इबारत लिख गया ये सनकी जिसे सुनकर कोई भी हिल जाता  है 

43 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

लखनऊ: 15 मार्च 1999, दिन था सोमवार। दो परिवार चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने टैक्सी स्टैंड पर टाटा सूमो (यूपी 53 के 4788) के चालक और मालिक के बारे में पूछताछ कर रहे थे। टाटा सूमो हरचंदपुर (रायबरेली) निवासी मनोज कुमार सिंह की थी, जिसे आलमबाग में रहने वाला रवि श्रीवास्तव चलाता था। स्टेशन के सामने स्थित स्टैंड से इलाहाबाद (अब प्रयागराज) के लिए गाड़ी चलती थी। पूछताछ करने वाले परिवार मनोज कुमार सिंह और रवि श्रीवास्तव के थे। दोनों 12 मार्च से लापता थे। पूछताछ के दौरान पता चला कि शुक्रवार को दोनों आखिरी बार प्रयागराज के लिए सवारी भरते देखे गए थे।

काफी प्रयास के बावजूद और कोई जानकारी नहीं मिलने पर दोनों के परिवार ने स्टैंड यूनियन के पदाधिकारियों के साथ नाका हिंडोला थाने पहुंचे। पुलिस ने टालमटोल के बाद यूनियन के दबाव में केस दर्ज किया। इसके बाद दिन बीतते गए और साल भर तक दोनों का पता नहीं चल सका। 10 मार्च 2000 को एसटीएफ में रह चुके राजेश पाण्डेय लखनऊ में एडिशनल एसपी पूर्वी के पद पर तैनात हुए। 12 मार्च को पीड़ित परिवार ने राजेश पाण्डेय से मिलकर गुहार की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

और पत्रकार हुआ गायब

वहीं, 14 दिसंबर 2000 को प्रयागराज के पत्रकार धीरेंद्र सिंह गायब हो गए। कीडगंज थाने पर गुमशुदगी दर्ज हुई। क्राइम रिपोर्टर धीरेंद्र के पुलिस अधिकारियों से भी अच्छे संबंध थे। प्रयागराज के तत्कालीन एसएसपी पीके तिवारी ने उनकी तलाश में कई टीमें तैनात की। सीमावर्ती राज्यों से भी संपर्क साधा गया। चार दिन बाद 18 दिसंबर को रीवा (मध्य प्रदेश) पुलिस ने यूपी और एमपी की सीमा पर एक सिर कटी लाश मिलने की सूचना दी, जो तीन-चार दिन पुरानी बताई गई। प्रयागराज पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त धीरेंद्र के रूप में हुई। यूपी पुलिस ने एमपी पुलिस के साथ पूरा जंगल खंगाला, लेकिन उसका सिर नहीं मिला। धीरेंद्र की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। परिवार ने भी किसी पर शक नहीं जताया। पुलिस की छानबीन में पता चला कि धीरेंद्र को 14 दिसंबर की शाम राजा कोलंदर के साथ बाइक पर नैनी के राम सागर मोहल्ले में देखा गया था।

कौन था राजा कोलंदर

प्रयागराज के शंकरगढ़ का निवासी राजा कोलंदर का असली नाम राम निरंजन कोल था, जो नैनी स्थित केंद्रीय आयुध भंडार (सीओडी) छिवकी में कर्मचारी रहा था। राम निरंजन ब्याज पर रुपये देने के साथ ही राजनीति में भी सक्रिय था। कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी नैनी से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थी। आर्थिक संपन्नता के कारण लोग उसे राजा कोलंदर कहने लगे थे। रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी राजेश पाण्डेय बताते हैं कि तब तक राजा कोलंदर के खिलाफ किसी थाने पर कोई केस दर्ज नहीं था। धीरेंद्र को देखे जाने की जानकारी पर प्रयागराज पुलिस ने उसे थाने बुलाकर पूछताछ की। काफी देर इधर-उधर की बात करने के बाद धीरेंद्र सिंह की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया। हालांकि सिर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। राजनीतिक पृष्ठभूमि होने से पुलिस ने भी ज्यादा दबाव नहीं बनाया और हत्या के मामले में जेल भेज दिया।

पुलिस पर उठे सवाल

धीरेंद्र सिंह का सिर कहां गया? शव प्रयागराज से रीवा के जंगल तक कैसे ले जाया गया? उनकी बाइक कहां है? जैसे सवालों को लेकर मीडिया ने पुलिस के गुडवर्क पर सवाल उठाने शुरू किए। उच्चाधिकारियों ने भी प्रयागराज पुलिस की क्लास ली। आखिरकार, पुलिस ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर पूछताछ के लिए राजा कोलंदर की कस्टडी रिमांड मांगी। राजा कोलंदर को चार दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर हुई और प्रयागराज पुलिस ने जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की। सख्ती के बाद राजा कोलंदर टूट गया। इसके बाद उसने जो बताया उससे पुलिस के अधिकारियों के पैरों के नीचे से मानो जमीन ही खिसक गई।

दो लाशें और नौ नरमुंड

पुलिस को राजा कोलंदर पिपरी स्थित अपने फॉर्म ले गया, जहां सुअर पालन का काम होता था। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस ने फॉर्म हाउस में दफन दो लाशें बरामद कीं। इतना ही नहीं, नौ नरमुंड भी मिले। सभी पर मार्कर से नाम लिखे गए। कोलंदर ने बताया कि यह उन्हीं के नाम हैं, जिनके नरमुंड हैं। पूछताछ में उसने बताया कि हत्या के बाद सिर फॉर्म हाउस पर लाता और खौलते पानी में उबाल कर साफ करता था। फिर नाम लिख कर जमीन में दबा देता था। बरामद नरमुंडों में एक पर धीरेंद्र सिंह का नाम भी लिखा था। प्रयागराज के तत्कालीन एसएसपी पीके तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपित को पूर्वी लंदन के सिरियल किलर जैब द रिपर से ज्यादा दुस्साहसिक और खतरनाक बताया था।

सूमो चालक और मालिक की हत्या

पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि अधिकांश घटनाओं में साला बच्छराज भी शामिल था। गिरफ्तार किए गए बच्छराज ने बताया कि धीरेंद्र की बाइक वाराणसी में समधी दशरथ को दी थी। पूछताछ में पता चला कि धीरेंद्र को पता चल गया था कि राजा कोलंदर जिस सूमो से चलता था वह लूट की है। इसे लेकर धीरेंद्र ब्लैकमेल कर रहा था। 14 दिसंबर की शाम वह बहाने से धीरेंद्र को फॉर्म हाउस लाया और चापड़ से सिर काट लिया। इसके बाद धड़ लखनऊ से लूटी गई टाटा सूमो में रखकर बच्छराज के साथ रीवा के जंगल में फेंक आया था। साथ ही बताया सूमो चालक रवि और मालिक मनोज सिंह की हत्या भी साले के साथ की थी। बरामद नरमुंडों में उनके भी थे। दोनों की लाशें मध्य प्रदेश के गढ़वा जंगल में फेंकने बात कही। साथ ही बताया कि लूटी गई सूमो पर जिला पंचायत सदस्य नैनी की प्लेट लगाकर चलता है।

कबूली दर्जनों हत्याएं

इसके बाद जब उसने अपने किए अपराधों की जानकारी देनी शुरू की, तो पुलिस अफसर सन्न रह गए। राजेश पाण्डेय बताते हैं कि केंद्रीय आयुध फैक्ट्री में काम करने वाले काली प्रसाद श्रीवास्तव की लेनदेन में हत्या कर शव शंकरगढ़ के जंगल में फेंका था। इसके बाद उसकी पत्नी के साथ थाने जाकर हत्या और अपहरण की एफआईआर दर्ज करवाई थी। धूमनगंज के पवन यादव की हत्या कर टीवी और वीसीआर लूटा। फरवरी 99 में चित्रकूट से इलाहाबाद के लिए जीप बुक करवाई। और फॉर्म लाकर चालक अशोक कुमार और मालिक की हत्या कर लाशें दफना दी थी। चित्रकूट में पुराने साथियों हिराया, शंकर लाल और राजू की हत्या कर लाशें रैयपुरा में फेंकी थीं। पैसे के विवाद में धूरपुर पिपरा निवासी त्रिभुवन सिंह की हत्या कर लाश सुहानी की पहाड़ी पर फेंकी। धनुआ गांव निवासी दो पुराने साथियों राजू पासी और सुल्ताना की हत्या कर शव मध्य प्रदेश में बरगढ़ के जंगलों में फेंके थे। प्रतापगढ़ के मोइन की यमुना ब्रिज पर हत्या कर शव नदी में फेंका और बाकी घटनाओं की तरह सिर भी फॉर्म ले आया था। खास यह सामने आई कि जितनी वारदात उसने कबूलीं, उनमें से कई का पुलिस खुलासा कर चुकी थी, जो सब फर्जी साबित हो गईं।

उन्नाव जिला जेल में हैं दोनों

इलाहाबाद पुलिस ने दोनों को जेल भेजा। सूमो चालक और मालिक की हत्या का खुलासा होने के बाद लखनऊ पुलिस ने दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। सभी 14 मामलों में पुलिस ने राम निरंजन कोल उर्फ राजा कोलंदर और बच्छराज के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए। धीरेंद्र सिंह हत्याकांड में प्रयागराज कोर्ट ने दोनों को उम्र कैद की सजा सुनाई। मामला हाई कोर्ट गया, लेकिन सजा बरकरार रही। पहले दोनों नैनी जेल में थे। लेकिन, कुछ दिनों पहले उन्नाव जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया और दोनों वहीं हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़