देवरिया

अब 7 ट्रेनों का भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर ठहराव हुआ स्वीकृत

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा के प्रयास से क्षेत्रीय भाजपा विशेष संसद सत्र के दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा स्वीकृति प्रदान किये जाने के पश्चात उप निदेशक रेलवे बोर्ड राजेश कुमार ने आदेश निर्गत कर 11123/24 ग्वालियर-बरौनी का ठहराव भाटपाररानी रेलवे स्टेशन, 11059 / 60 लोकमान्य तिलक-छपरा एक्सप्रेस, 18201/02 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस का ठहराव सलेमपुर स्टेशन, 11081/82 लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस, 11037/38 पुणे – गोरखपुर का ठहराव बेल्थरा स्टेशन 15111/12 छपरा-वाराणसी एक्सप्रेस का ठहराव रेवती स्टेशन, 19489 / 90 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव भटनी स्टेशन पर शीघ्र किये जाने की स्वीकृति प्रदान किया है।

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव भटनी में किये जाने पर भाजपा नेता सत्यप्रकाश सिंह विशेन ने कहा कि सांसद रविन्दर कुशवाहा का प्रयास सराहनीय है। वे क्षेत्र के लोगो के प्रति समर्पित रहते है।

7 ट्रेनों के ठहराव पर सलेमपुर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। 

बधाई देने वालो में अशोक पाण्डेय,जयनाथ कुशवाहा गुड्डन,बलबीर सिंह दादा,कन्हैया लाल जायसवाल,अजय दूबे वत्स,अशोक कुशवाहा,अमित सिंह सिट्टू, जगदीश यादव,मनोज सिंह,अभय तिवारी,सुनील स्नेही,राजेश शाह आदि शामिल रहे।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: