Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 11:32 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“समाचार दर्पण 24” परिवार को दुनिया जीतने की जिद ने दिलाया सम्मान, पढ़िए इस खबर को

19 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

आज से ठीक 57 महीने पहले समाचार दर्पण 24 ने “जिद है दुनिया जीतने की” का एक स्लोगन दिया था अपने सहयोगियों को। आज इस जिद का जुनून सामने आने लगा है।

खबरों की उत्कृष्टता, समय पर खबरों का प्रसारण, संपादन की बारीकियां और स्वस्थ समाचार को प्राथमिकता देने के साथ सरल सुगम भाषा में प्रस्तुति को लेकर समाचार दर्पण 24 को राजस्थान प्रदेश के टोंक जिलांतर्गत उनियारा प्रखंड के उपखंड अधिकारी द्वारा सम्मानित करने की विधिवत घोषणा की गई है।

हम बताना जरूरी समझते हैं कि विगत दो वर्षों से टोंक जिले का समाचार दर्पण 24 का कार्य आनंद शर्मा संभालते आ रहे हैं। अपने शुरुआती काल में श्री शर्मा समाचार लेखन और प्रस्तुति को लेकर एक प्रशिक्षु के रूप में हमारे साथ जुड़े और संस्थान में सिर्फ एक साल के अंदर इनकी लगनशील प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन्हें संपादकीय मंडल में शामिल होने का अवसर दिया गया।

समाचार दर्पण 24 ने अपनी अथक यात्रा में बहुत से पड़ाव देखा, विकट और दुरुह परिस्थितियों को भी हंसते हुए झेला। आज इसके वास्तविक मुआवजे के रुप में उनियारा प्रखंड के खंड विकास अधिकारी द्वारा प्रखंड में विभिन्न तरह से अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों की सूची में समाचार दर्पण 24 परिवार के आनंद शर्मा का नाम होना एक आरंभिक शुरुआत है।

ज्ञात हो कि इससे पहले भी समाचार दर्पण 24 राजस्थान परिवार से राज्य ब्यूरो प्रमुख सुरेन्द्र प्रताप सिंह को भी एक समाजसेवी संस्था द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में वर्ष 2021 में डोगरी साहित्य मंडल द्वारा समाचार दर्पण 24 परिवार के अरमान अली को भी सम्मानित किया गया था।

समाचार दर्पण 24 परिवार उनियारा प्रखंड के उपखंड अधिकारी के प्रति इस सम्मान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता है और अपने अन्य सहयोगियों से इस उदाहरण के माध्यम उचित प्रेरणा लेने की सलाह देता है।

समाचार दर्पण 24 परिवार के संस्थापक और प्रधान संपादक अनिल अनूप ने इस मौके पर आनंद शर्मा और राजस्थान टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। कार्यकारी संपादक मोहन द्विवेदी ने कहा कि ‘हमें खुशी और गुमान दोनों है कि हम इस परिवार के सदस्य हैं। हमें लेखकीय आंदोलन में एक छोटी सी भूमिका मिली है इसके लिए हमें सदैव सतर्क और निष्ठावान रहना चाहिए।’ इसके अलावा समाचार दर्पण 24 परिवार के संपादक मंडल और समस्त सहयोगियों द्वारा राजस्थान टीम को शुभकामनाएं दी गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़