Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:16 pm

लेटेस्ट न्यूज़

क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

100 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया, लार । राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के अंतर्गत विकासखंड के सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख श्रीमती अनुभा सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आम जनमानस को योजनाओं का बेहतर लाभ दिलाने के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यदि क्षेत्र पंचायत सदस्य को योजनाओं की जानकारी होगी तो वह अपने क्षेत्र के लोगों को उन योजनाओं से जोड़कर ला दिला सकते हैं।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं समाजसेवी अमित कुमार सिंह बबलू ने कहा कि त्रिस्तरीय व्यवस्था में क्षेत्र पंचायतों की महती भूमिका है अपने क्षेत्र के समावेशी विकास के लिए क्षेत्र पंचायतों का सशक्त होना नितांत आवश्यक है, ऐसे में इस तरह का प्रशिक्षण उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि लाने का कार्य करेगा।

जिला पंचायत रिसर्च सेंटर कुशीनगर के सह प्रबंधक एवं वरिष्ठ फैकेल्टी बृजेश नाथ त्रिपाठी ने कहा कि सतत विकास के सभी लक्ष्यों को धरातल पर पहुंचाने के लिए क्षेत्र पंचायतों को भी इसकी जानकारी होना नितांत आवश्यक है। जो क्षेत्र पंचायतें इन 9 दिनों में से किसी भी थीम पर बेहतर कार्य करेंगे उन्हें राज्य स्तरीय तथा राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जाएगा। जिसके लिए आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है।

इसके पूर्व राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने 73वें संविधान संशोधन के अंतर्गत क्षेत्र पंचायतों को दिए गए अधिकार उनकी समितियां गौरव तथा गणपूर्ति पर चर्चा किया। उन्होंने गरीबी मुक्त गांव तथा स्वस्थ गांव पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि हम सभी योजनाओं का आम जनमानस को लाभ दिला दे तो हमारी ग्राम पंचायत वैसे भी गरीबी मुक्त हो जाएगा।

सहायक विकास अधिकारी पंचायत विंध्याचल सिंह ने ने कहा कि बेहतर योजना के निर्माण में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यदि क्षेत्र पंचायत की बैठक में सभी योजनाओं पर विचार करके एक बेहतर कार्य योजना बनाई जाए तो सभी पात्र लोगों को इसका लाभ मिल सकता है। तक्षक तथा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सकता है।

प्रशिक्षक विभूति कुशवाहा ने पंचायत विकास योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि क्षेत्र पंचायत के अंतर्गत छूटे हुए कार्यों को जोड़ने का काम क्षेत्र पंचायत विकास योजना के अंतर्गत किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर शम्भू कुमार दूबे,कृष्ण मोहन ,बृजेश कुमार पाण्डेय, बहादुर बलिंदर, सत्य प्रकाश, विवेक कुमार, लालमति देवी हरिलाल जाहिरा खातून ,अनिल प्रसाद, सुमन देवी, पिंकी देवी प्रभा कांत यादव, शैलेंद्र कुशवाहा योगेंद्र यादव ,सत्येंद्र कुमार, दीपू, विद्यासागर उमेश कुमार ,राकेश कुमार ,सोनू कुमार, सिंह ,मंजीत यादव, चंद्रप्रकाश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़