google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
आज का मुद्दा
Trending

बृजभूषण के खिलाफ 4 पहलवानों से सबूत मिलने का दावा किया दिल्ली पुलिस ने, पढ़िए ये दावे क्या हैं?

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट 

भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप पर जांच करने वाली दिल्ली पुलिस ने दावा है की जिन 6 महिला पहलवानों सबूत के तौर पर ऑडियो विजुअल देने को कहा था उसमें से 4 ने अपने आरोपों की पुष्टि के लिए ऑडियो और विजुअल सबूत मुहैया कराए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने पहली घटना का हवाला देते हुए ये दावा किया कि शिकायतकर्ता ने सबूत तो दिए हैं, लेकिन उन सबूतों में उतना दम नहीं हैं की बृजभूषण के खिलाफ लगाए गए उनके आरोपों का समर्थन कर सके। दिल्ली पुलिस ने आगे बताया- हमने शिकायतकर्ताओं से कथित घटनाओं की सभी तारीखों और समय का विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा था। उन्हें अपने रूममेट्स और उन होटलों का विवरण देने के लिए भी कहा गया था, जहां विदेशी टूर्नामेंट के दौरान कथित यौन उत्पीड़न हुआ था।

इसे भी पढें  अशोक गहलोत के 'सियासी पावरप्ले' को क्या नहीं भाँप पाई कांग्रेस?

पूर्व चीफ सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन शोषण के केस में दिल्ली पुलिस अब एक्शन में दिख रही है। इंटरनेशनल रेफरी जगबीर और फिजियोथेरेपिस्ट से गवाही लेने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने 3 देश कजाकिस्तान, मंगोलिया और इंडोनेशिया से जांच में मदद मांगी है। इनके कुश्ती संघों को नोटिस भेजकर उन जगहों की सीसीटीवी फुटेज वाला वीडियो और फोटो देने को कहा है, जहां महिला पहलवानों ने सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।

बता दें कि, पहलवानों ने सिंह पर 2016 और 2022 में मंगोलिया में और 2018 में इंडोनेशिया में गलत तरीके से व्यवहार का आरोप लगाया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने 2 महिला पहलवानों को नोटिस भेजकर यौन शोषण के फोटो, ऑडियो और वीडियो सबूत मांगे हैं। इसमें उनके होटल में रहने से लेकर रूममेट्स तक के बारे में सबकुछ पूछा गया है।

पढिए बृजभूषण शरण सिंह ने क्यों कहा लड़ूंगा… लड़ूंगा… लड़ूंगा!

4 जुलाई को WFI चुनाव

इसी बीच सोमवार शाम को खबर आई की भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव 4 जुलाई को होंगे। चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस महेश मित्तल कुमार को रिटर्निंग ऑफिसर (RO) नियुक्त किया गया है। बता दें कि, पहलवानों से मीटिंग में खेल मंत्री ने 30 जून तक चुनाव कराने का भरोसा दिया था। बृजभूषण शरण सिंह यह चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। वे लगातार तीन बार फेडरेशन अध्यक्ष रहे, इसलिए फेडरेशन के रूल के अनुसार वे किसी भी पद के लिए अब चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।

इसे भी पढें  साहित्य का प्रोफेसर और ऐसी शर्मनाक हरकत…!! इसने तो “गुरु” की परिभाषा को आहत कर दिया

15 जून के बाद बड़ा फैसला लेंगे

विनेश फोगाट ने कहना है वो खेलमंत्री के कथन अनुसार अब चार्जशीट का इंतजार कर रही है। अगर उसके बाद भी बृजभूषण पर कठोर कार्रवाई नहीं होती है, तो रात को यानी (15 जून) मीटिंग कर अगले दिन के आंदोलन का फैसला कर इसका ऐलान कर दिया जाएगा।

अगर सरकार हमें दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना शुरू करने का इजाजत नहीं देगी तो हम रामलीला मैदान या फिर किसी अन्य जगह पर फिर से आंदोलन शुरू कर देंगे। विनेश फोगाट ने आगे सिंह पर आरोप लगते हुए कहा कि ट्रेनिंग कैंप और टूर्नामेंट में बृजभूषण युवा महिला पहलवानों को अकेला पाकर छूने के लिए हरसंभव तरीके का इस्तेमाल करते थे। ऐसा बार-बार होता था। लेकिन डर की वजह से सब चुप रह जाते थे।

बृजभूषण सिंह एक ताकतवर आदमी हैं। उनपर इतने घिनौने आरोप लगे हैं फिर भी वो वह हर जगह घूम रहे हैं, रैली कर रहे हैं और हमें घर बैठने के लिए मजबूर किया जा रहा है। कई शिकायतों के बाद भी हमारी बात कोई सुन ही नहीं रहा था, मजबूरन हमें सार्वजनिक प्रदर्शन करना पड़ा, ताकि देश को पता चले कि संघ के चीफ देश के शीर्ष पहलवानों से कैसा व्यवहार करते हैं।

88 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

इसे भी पढें  विवादित बयान देकर चर्चा में रहने वाले साक्षी महाराज ने कहा "हर हिंदुओं को घर में ओरिजनल तीर कमान जरुर रखना चाहिए"

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close