Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 2:22 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘ज्यूडिसियल वैलिडिटी ऑफ़ कैपिटल पनिशमेंट’ विषय पर डाक्टर आफ फिलासिफी की उपाधि दी गई रंजना तिवारी को 

55 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

लार,देवरिया : माहाराजा अग्रसेन हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय, उत्तराखंड ने श्रीमती रंजना तिवारी को उनके शोधकार्य ‘ज्यूडिसियल वैलिडिटी ऑफ़ कैपिटल पनिशमेंट’ विषय पर डाक्टर आफ फिलासिफी की उपाधि प्रदान की है। श्रीमती रंजना ने अपना शोधकार्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0 के0 सिन्हा के मार्गदर्शन में संपन्न किया है।

गौरतलब है कि डॉ0 रंजना वर्तमान में न्यायिक परीक्षा हेतु अध्यनरत है इसके साथ ही अध्‍यपान कार्य में जुटे हैं।

डॉ0 रंजना कई गैर सरकारी संगठन से जुडी है और जरूरतमंद को नि:शुल्क क़ानूनी परामर्श उपलब्ध कराती है।

डॉक्टर रंजना देवरिया जिले के महुजा गांव निवासी हृदय नारायण पाण्डेय की पुत्रवधु और वशिष्ठमुनि तिवारी की सुपुत्री है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़