कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
बांदा । टिकट न मिलने पर भाजपा कार्यकर्ता का विरोध देखने को मिला है। गुस्साए कार्यकर्ता ने विरोध में अपना मुंडन करा डाला और पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कार्यकर्ता का कहना कि वह भाजपा में पिछले 17 वर्षों से लगातार काम कर रहा है। उसकी पत्नी भी पिछले 10 वर्षों से सक्रिय है। उसने नगर पंचायत तिंदवारी से अध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था लेकिन टिकट नहीं मिला। विरोध में उसने अपना मुंडन करा दिया। मुंडन कराने से पहले सोशल मीडिया में पोस्ट भी की थी।
दरअसल मामला बांदा जिले की तिंदवारी नगर पंचायत का है। जहां पिछले 17 सालों से प्रीतम गुप्ता भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता है। निकाय चुनाव में उन्होंने टिकट के लिए आवेदन भी किया था पर पार्टी ने टिकट किसी और को दे दिया। प्रीतम गुप्ता ने विरोध में अपना मुंडन करा लिया। आरोप लगाया है कि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने 15 लाख रुपए लेकर किसी दूसरे को टिकट दे दिया। इससे मैं काफी दुखी हूं। इस कारण अपना सिर मुंडवाकर विरोध जता रहा हूं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."