इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया भाटपार रानी। आदर्श नगर पंचायत चुनाव आते ही अध्यक्ष पद प्रत्याशी जनता को विकास कार्यों से लुभाना शुरू कर दिया है। भाटपार रानी की जनता मत देने की कर रहे हैं अपील ।
बता दें कि इस बार समाजवादी पार्टी ने अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में श्रीमती प्रेमलता गुप्ता पत्नी विजय गुप्ता पर विश्वास जताया है तथा इसी क्रम में नगर पंचायत चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने इस मैदान में अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में बदामी देवी पत्नी राजेश यादव पर विश्वास जताया है। भारतीय जनता पार्टी ने धीरेंद्र गुप्ता को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है और विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं।
भाटपार रानी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन संजय गुप्ता के भाई जितेंद्र गुप्ता उर्फ जीतू निर्दल प्रत्याशी के रूप में मैदान में खड़े हैं तथा पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि रविंद्र कुशवाहा को टिकट न मिलने पर बागी होकर निर्दल प्रत्याशी के रूप में विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में डटे हैं।
समाजवादी पार्टी से प्रचार प्रसार कर रहे कर्मठ प्रत्याशी निधि पांडे पत्नी संतोष पांडे जिनका टिकट समाजवादी पार्टी ने काट दिया वह भी बागी होकर चुनाव मैदान में मजबूती से खड़े हैं और विभिन्न वार्डों की जनता जनार्दन से अपने पक्ष में वोट करने का अपील कर रहे हैं।
भाटपार रानी नगर पंचायत में इस बार भारी उलटफेर हो सकता है। इस चुनाव को लेकर एक बार चेयरमैन रह चुकी प्रत्याशी जो इस बार समाजवादी से टिकट लेकर मैदान में आई हैं वह बार-बार जनता से यह अपील कर रही है कि मैं विकास किया हूं, विकास करूंगा, आप मुझे वोट दे मैं आपके समस्याओं का समाधान करूंगा। निवर्तमान चेयरमैन संजय गुप्ता के भाई जितेंद्र गुप्ता उर्फ जीतू भी विकास के मुद्दे को लेकर जनता को अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं।
कर्मठ और जुझारू प्रत्याशी के रूप में बसपा से चुनाव लड़ रही बदामी देवी पत्नी राजेश यादव भी जनता से यह बार-बार अपील कर रहे हैं। एक बार मुझे सेवा करने का मौका दें और मुझे अपना कीमती वोट देकर विजई बनाएं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."