राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया । मईल थाना क्षेत्र में सरयू नदी पर बने भागलपुर पुल के नीचे नदी किनारे अज्ञात महिला का शव उतराता मिला। इलाके में यह खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। वहीं पुलिस शव को लेकर शिनाख्त का प्रयास करने लगी। थाने पहुंचे कुछ लोगों ने महिला की पहचान कर ली है। महिला चार दिनों से लापता थी।
नदी में शुक्रवार की सुबह शव पड़े होने की सूचना पर सीओ बरहज अंशुमान श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष मईल संदीप कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाविकों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकालकर शिनाख्त के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इसके बाद शव को मईल थाना लाया गया। थाने पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान लार कस्बा के पिपरा चौराहा स्थित हरिजन वार्ड निवासी विजय जायसवाल की विधवा मंजू देवी के रूप में की है।
18 अप्रैल से लापता थी मंजू
परिजनों ने बताया कि मंजू 18 अप्रैल से लापता थी। उन्हें सूचना मिली कि भागलपुर पुल के नीचे नदी किनारे एक महिला का शव बरामद हुआ है। इसी सूचना पर पहले वे नदी किनारे गए, जहां पता चला कि पुलिस शव को थाने ले गई है। इसके बाद वह थाने पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
किराने की दुकान चलाती थी महिला
बताया जा रहा है कि मंजू पति विजय जायसवाल के गुजर जाने के बाद वह एक छोटी सी किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही थी। उसकी एक बेटी की शादी हो चुकी है। दो बेटियां अंजली जायसवाल, अंकिता जायसवाल और पुत्र शिवम जायसवाल का रो-रोकर बुरा हाल है। मईल के थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."