Explore

Search
Close this search box.

Search

16 January 2025 1:32 am

लेटेस्ट न्यूज़

“जो जुल्म से मुक्ति दिलाए वो नायक होता है ना कि खलनायक” ; अतीक के हत्यारे के लिए ऐसा कहते हुए पढ़िए उसे और क्या किसने कहा?

37 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा बड़ा बयान आ गया है। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि आतंक से मुक्ति दिलाने वाले इन तीनों युवाओं को महासभा नायक के रूप में देखती है। उन्होंने कहा ये नायक है, क्योंकि जो जुल्म से मुक्ति दिलाए वो नायक होता है ना कि खलनायक। वहीं शिशिर चतुर्वेदी ने इन तीनों आरोपियों की सुरक्षा पुख्ता करने को लेकर योगी सरकार से निवेदन किया है।

बीते दिनों प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड को लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या नाम के तीन आरोपियों ने अंजाम दिया था।

शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि अतीक अहमद बहुत से राज उगल रहे थे, उनके पाकिस्तान और आईएसआई का कनेक्शन आ रहा था। उन्हें पंजाब में ड्रोन के द्वारा हथियार गिराकर दिलाये जा रहे थे। इसको लेकर तमाम सफेदपोश जो सरकार और विपक्ष में हो सकते हैं, उनके राज उगलने वाला था। वो राज अतीक ना उगलता इसलिए इन बेरोजगार लड़को का फायदा उठाकर इन्हें आगे कर दिया गया। शिशिर ने इन लड़को के द्वारा पीठ पीछे वालों के नाम ना ले लिया जाए, इसलिए उन लड़कों की हत्या कराकर इस पूरे गेम को खत्म करने की आशंका भी जताई है। इसको लेकर शिशिर चतुर्वेदी ने सरकार से इनकी रक्षा करने की मांग की है।

अतीक के हत्यारों की मदद करें वकील

पेशे से वकील और प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने प्रयागराज के हिंदूवादी अधिवक्ताओं से प्रयागराज में भय के वातावरण से मुक्ति दिलाने वाले तीनों लड़को की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा अधिवक्ताओं को इनके साथ खड़े होकर, कानूनी सहायता देनी चाहिए। क्योंकि शिशिर का मानना है कि इन लड़कों की बेरोजगारी, लाचारी और गरीबी का लाभ उठाकर पर्दे के पीछे से कुछ लोगों ने इनका यूज किया हैं। इसके साथ ही वकील और प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि अगर प्रयागराज के अधिवक्ता इन लड़को के साथ नहीं खड़े होंगे, तो हम और हमारी टीम प्रयागराज जाएगी। हम उनकी लड़ाई लड़ेंगे। किसी भी प्रकार से उनके साथ अत्याचार नहीं होने देंगे।

अतीक ने उधड़वा दी चमड़ी

शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि अतीक अहमद और अशरफ ने प्रयागराज में आतंक को बढ़ावा दिया है। गाड़ी के ओवरटेक करने पर लोगों को मार दिया, लोगों की चमड़ी उधड़वा ली। जमीन कब्जा करना, एक्सटॉर्शन रोजमर्रा का काम बन गया था। शिशिर ने आगे बताया कि प्रयारागराज के जिलाधिकारी, पुलिस प्रशासन को दहशत में लिया। वहीं शिशिर ने बताया कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की इन लोगों ने यह स्थिति बना दी थी कि, उनके पालतू जानवरों के साथ फोटो खींचा रहे थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़