google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0  
देवरिया

शहीदी दिवस के अवसर पर गोष्ठी आयोजित

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के तत्वधान में शहीदी दिवस के अवसर पर गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को मान्ती देवी विश्वनाथ महिला महाविद्यालय देवपार मदनपुर में किया गया।

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ राजगुरु, भगत सिंह, सुखदेव के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन कर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने कहा कि 23 मार्च 1931 को शहीद हुए भारत माता के तीनों अमर सपूतों भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के प्रति हमारे युवाओं की सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सभी युवा नव भारत के निर्माण हेतु संकल्पबद्ध हो , जातिवाद से मुक्त संप्रदायवाद से मुक्त क्षेत्रवाद से मुक्त ऐसे भारत के निर्माण की शपथ लेते हैं जिसमे अंतोदय का भाव हो।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्रबंधक अजय प्रताप यादव ने कहा कि युवा के पास वो ताकत होती हैं जो समाज राज्य देश के लिए कुछ करने की जज्बा होती है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे महाविद्यालय समन्वयक प्रसेनजीत कुमार पासवान ने कहा कि भगत को फांसी भले ही लाहौर सेंट्रल जेल में हुई, लेकिन उनकी गिरफ्तारी दिल्ली की सेंट्रल असेंबली में हुई थी। यहां ‘ट्रेड डिस्प्यूट बिल’ और ‘पब्लिक सेफ्टी बिल’ पर चर्चा हो रही थी। ‘ट्रेड डिस्प्यूट बिल’ पहले ही पास हो चुका था, जिसके तहत मजदूरों की हड़तालों पर पाबंदी लगा दी गई। वहीं ‘पब्लिक सेफ्टी बिल’ के जरिए ब्रिटिश हुकूमत संदिग्धों को बिना मुकदमा चलाए हिरासत में रख सकती थी।

कार्यक्रम के दरम्यान भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय व युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त संयोजन में संचालित कैच द रेन अभियान के प्रति जागरूक किया गया व उपस्थित युवाओं को जल शपथ दिलाई गई।

उक्त अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय, महाविद्यालय शिक्षक नन्हे कुमार गौतम, बीरबल यादव, रंजना यादव, चंदा यादव समेत अनेक छात्राओं की उपस्थिति रही।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: