google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0  
देवरिया

फर्जी वोटर नाम बढाये जाने के संबंध में बीएलओ के खिलाफ जिला अधिकारी को दिया पत्रक 

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। गौरी बाजार नगर पंचायत में आगामी चुनाव को लेकर बीएलओ की हर वार्डों में ड्यूटी लगी थी। बीएलओ ने अपने कर्तव्य को सही तरीके से निर्वहन नहीं किया जिसके चलते ईश्वर चंद उर्फ विद्यासागर जायसवाल पुत्र स्वर्गीय लघु प्रसाद जायसवाल साकिन गौरी बाजार निकट बस स्टैंड थाना गौरी बाजार जिला देवरिया ने जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को पत्रक दिया।

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

पत्रक में श्री सिंह से अनुरोध किया है कि वर्ष 2017 में नगर पंचायत गौरी बाजार के कुल मतदाताओं की संख्या 7200 के आसपास थी और वर्तमान में 2022 के चुनाव के पहले वोटर लिस्ट में मतदाताओं की संख्या लगभग 9500 की गई है। ज्ञात हो कि वर्तमान के वोटर लिस्ट में लगभग 300 से 400 की संख्या में मृत्यु हो चुकी लोगों के नाम भी अंकित है साथ ही लगभग 200 से 300 बच्चों की शादी हो चुकी है उनका भी नाम अंकित है। इसके साथ ही नगर पंचायत बरौली बाजार में बीएलओ केनी जी नगर पंचायत गौरी बाजार की सीमा में बाहरी ग्राम सभाओं के लगभग 900 से 1000 लोगों का फर्जी नाम जोड़ दिया है। 

जिलाधिकारी को दिए गए पत्रक में निवेदन किया गया है कि वर्तमान वोटर लिस्ट के आधार पर नगर पंचायत का लिस्ट सही कराया जाए।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: