google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0  
Gonda

खेत जोतने के विवाद में हुई मारपीट,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा।। जनपद गोण्डा अन्तर्गत कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज के ग्राम प्रतापपुर निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह अपना खेत देखने गया था। जहां उसी के गाँव निवासी पड़ोसी खातेदार के खेत के साथ अपने खेत का कुछ हिस्सा जोता हुआ देख आस पास के लोंगों से पता किया तो पता चला कि विपक्षी लोग अभी खेत जोतकर बंधे की तरफ ट्रेक्टर लेकर गए हैं। जिस पर वह ट्रेक्टर के पास पहुंचकर खेत जोतने का कारण पूछने लगा। इतने में खेत जोतने वाले लोग उग्र होकर गाली गलौज करते हुये व जान से मार देने की धमकी देते हुये कट्टे से फायर झोंक दिये।किसी तरह से वह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

वहीं दूसरे पक्ष से ग्राम घरकुइंया निवासी रामसेवक यादव ने भी कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि वह अपने खेत की मयाई करके बांध के पास पहुंचा ही था। कि गांव के ही कुछ लोग औजार से लैस होकर पहुंचे और हमला कर दिए। वह ट्रेक्टर छोड़कर अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला नही तो जान से मार देते।

इस बावत इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। चोटिल पक्ष रामसेवक यादव के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: