इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। इनरव्हील क्लब देवरिया सेंट्रल द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को कठिनइयां रोड स्थित कैलाशी चैरिटेबल ब्लड बैंक के समीप इनरव्हील क्लब देवरिया सेंट्रल के अध्यक्ष प्रियंका जोशी के नेतृत्व में किया गया।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह द्वारा रिबन काट कर किया गया।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान आज के परिवेश में सभी लोगो को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान के द्वारा हम किसी के जिंदगी को बचा सकते है।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए इनरव्हील क्लब देवरिया सेंट्रल की अध्यक्ष प्रियंका जोशी ने कहा कि रक्तदान से किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं होता हर स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अनामिका बरनवाल, नर्मता जायसवाल, सूरज जोशी, शीला श्रीवास्तव, अमन सोनी, ममता जोशी, अनुज जोशी,मांशी जोशी समेत कुल 18 व्यक्तियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।
उक्त अवसर पर अर्शिया रहमान, सुचित्रा अवस्थी जावेद अहमद, डॉ0 मनोज मधेशिया, डॉ0 एस0 सी0 श्रीवास्तव, समीर अंसारी, ज्ञानेद्र सिंह, सुरजीत राव, खुशबू चौरसिया, रिजवान व इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य देवव्रत पाण्डेय की उपस्थिति रही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."