दुकानदार और वाहन व ठेलों के कारण नहीं मिल पा रहा है साफ रास्ता

70 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

आगरा के थाना शमशाबाद,के चौकी धिमिश्री के नगलामुक्ता रोड पर खड़ी गाड़ियों व दुकानदारों ने दुकान के सामने किया है कब्जा यह,सड़क पीडब्ल्यू के अंदर आती है। खोखा व ठेलो के कारण निकलने वाले राहगीरों व स्कूली बच्चों को करना पर रहा है परेशानियों सामना और स्कूली बच्चों को होती है आने जाने में परेशानी।

कुछ दिनपूर्व यहीं पर हुआ था एक्सीडेन्ट। बताया जा रहा है कि बस और स्कूली बच्चे के साथ हुआ था एक्सीडेंट उसमे बच्चे के छोटे आई फिर भी। दुकानदारों के खिलाप पहले भी कार्यवाही हुई थी, लेकिन दुकानदारों व ठेलों बालों का खोप तेजी से बढ़ता नजर आ रहा है। नही उठ पा रहे खोखे व ठेले। 

वही ग्रामीणों ने बताया इसी रास्ते पर सब लोग निकलते हैं। नगला मुक्ता रोड पर इसी तरह लगा रहता है जाम। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top