google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खास खबर

जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है- स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भड़कीं सपा नेता, बोलीं- हो सकते हैं बसपा के एजेंट

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के रामचरितमानस वाले बयान पर जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है। मौर्य का अब सपा (Samajwadi Party) में ही विरोध शुरू हो गया है। हालांकि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि उन्हें रामचरितमानस से नहीं बल्कि उसकी कुछ लाइनों से दिक्कत है और उसे लेकर अपने बयान पर कायम हैं। इस पर समाजवादी पार्टी की नेता रोली मिश्रा (SP Leader Dr Roli Mishra) ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा है कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।

सपा नेता ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया एजेंट

यूपी तक से बात करते हुए डॉ. रोली मिश्रा ने कहा कि वो मुझसे बहुत सीनियर हैं, हो सकता है कि वो बसपा (BSP) के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हों, घर वापसी करना चाहते हो। हो सकता है बीजेपी (BJP) उनकी बेटी को टिकट ना देने जा रही हो या अब अपने बेटे के लिए भी टिकट चाहते होंगे। हो सकता है सपा को खत्म करने का समझौता भी कर लिए हों, कुछ जरूर है। उन्होंने कहा कि जो लोग भारत में रहकर सनातन, हिंदुत्व, धर्म का अपमान करते हैं, हो सकता है वो भारत के बाहर बैठे किसी के लिए एजेंट के तौर पर काम कर रहे हों।

इसे भी पढें  अंतर्राज्यीय गिरोह ; 7 करोड़ के नकली नोटों के साथ इंटर-स्टेट गैंग के 7 आरोपी गिरफ्तार

स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- इनका जवाब देना मेरी तौहीन

सपा नेता डॉ रोली मिश्र ने यह भी कहा है कि हो सकता है 2024 के चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश जी (Akhilesh Yadav) की सपा को बर्बाद करके निकल लें। रोली मिश्रा के इस बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ना पिद्दी और ना पिद्दी का शोरबा, ऐसे बचकानी बयानबाजी करने वालों को जवाब देना मेरी तौहीन है। डॉ रोली मिश्र ने वीडियो शेयर कर स्वामी प्रसाद मौर्य पर फिर हमला किया। उन्होंने एक कविता ट्वीट कर लिखा कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@NeerajS62639376 यूजर ने लिखा कि मौर्य जी इस समय भाजपा के लिए फुल बैटिंग कर रहे हैं वो भी पूरी लय में।

@_Vipindia यूजर ने लिखा कि एक भाजपा की एजेंट और एक बसपा के, सपा तो सुंदर पार्टी है। एक यूजर ने लिखा कि मोहतरमा बता रही हैं कि बीजेपी के नहीं बीएसपी के एजेंट हो सकते हैं। ये सवर्ण महिलाएं बीएसपी से इतनी नफरत क्यों करती हैं?

एक यूजर ने लिखा कि स्वामी को जनता पहले ही आइना दिखा चुकी है चुनाव में और अब जनता सपा को भी दिखाएगी। वैदिक पाण्डेय नाम के यूजर ने लिखा कि स्वामी प्रसाद मौर्य और संघमित्रा मौर्य यह दोनों समाजवादी पार्टी को ले डूबेंगे। शंकर नाम के यूजर ने लिखा कि हमारे धार्मिक ग्रंथों और सवर्ण समाज को आर एस एस और भाजपा की आड़ में लगातार निशाना बनाया जा रहा है।

90 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

इसे भी पढें  अतीक को बेवफाई की 'गोली'.. 'खूनी इश्किया'? 123 दिन की फरारी..'A-गैंग' की न्यू लव स्टोरी - शाइस्ता बनाम गुड्डू मुस्लिम 

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close