दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
कानपुर । गुजैनी में एक शोहदे को महिला ने पब्लिक की मदद से दबोच लिया। फिर करीब डेढ़ मिनट तक नॉन स्टाप चप्पल से पीटा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बेटी से जुड़ा मामला होने के चलते महिला ने पुलिस को शोहदे के खिलाफ तहरीर नहीं दी। इसके बाद गोविंद नगर थाने की पुलिस ने आरोपी का शांतिभंग का चालान किया।
शोहदे ने बीच बेटी को सड़क रोका तो टूटा सब्र का बांध
ये पूरा मामला गोविंदनगर इलाके गुजैनी F-ब्लॉक में रहने वाले विशाल पाल का है। वो इलाके की एक स्टूडेंट को कई दिनों से तंग कर रहा था। शुक्रवार शाम को भी वो स्टूडेंट के पीछे-पीछे उसके घर पहुंच गया। घर के पास एक चबूतरे पर बैठकर उसके बाहर निकलने का इंतजार कर रहा था। उधर, युवती ने पूरे मामले की जानकारी अपनी मां को दे दी। मां गुस्से में घर के बाहर आई, तो वो भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर भीड़ ने शोहदे को दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद उसे पीट दिया। महिला को भी गुस्सा आया, तो उसने चप्पलों से शोहदे की पिटाई कर दी। विशाल के माफी मांगने के गाद उसको छोड़ने वाली थी, मगर पब्लिक ने शोहदे को गोविंद नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।
पब्लिक ने वीडियो बनाकर वायरल किया
गोविंद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने आरोपी शोहदे के खिलाफ तहरीर देने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने उन्हें हर तरीके से मदद का भरोसा दिलाया, लेकिन उन्होंने तहरीर नहीं दी। इसके चलते शोहदे के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।
महिला ने बताया कि उनकी बेटी पार्लर का कोर्स सीखने जाती है। आए दिन युवक उसे रास्ते में परेशान करता है।
शुक्रवार को जब वह साइकिल से जा रही थी तभी युवक ने उसे रोक लिया। इसके बाद ही उन्होंने एक्शन लिया। पब्लिक ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."